Published By: Mona Dixit | Published: Jun 19, 2023, 05:39 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में प्लेयर्स को कई वेपन मिलते हैं, जिनकी मदद से वे आसानी से मैच जीत सकते हैं। इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को अलग-अलग प्रकार की फाइट के लिए विभिन्न वेपन के ऑप्शन मिलते हैं। किसी भी वेपन का सही यूज करके ही आसानी से फाइट जीती जा सकती है। प्लेयर्स को यह पता होना जरूरी है कि किस तरह के मैच के लिए कौन से वेपन बेस्ट हैं। आज इस आर्टिकल में गेम के नए प्लेयर्स के लिए बेस्ट मिड-रेंज वेपन बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
यह विकेंडी मैप में स्कार-एल की जगह लेने वाली बेसट असॉल्ट राइफल्स में से एक है। गेम के नए प्लेयर्स के लिए G36C, सिंगल और ऑटो-फायरिंग मोड दोनों के लिए बेस्ट रेंज वेपन है। G36C में AR कैटेगरी के अन्य वेपन की तुलना में कम DPS होता है, लेकिन बेहतर कंट्रोल और कम रिकॉयल इसे अच्छा ऑप्शन बनाता है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
ग्रोजा एक अन्य एयरड्रॉप-स्पेसिफिक बंदूक है। यह बंदूक हाई फायरिंग रेट और प्रति बुलेट हाई डैमेज के साथ आती है। 750 राउंड प्रति मिनट की दर से 7.62 एमएम फायरिंग करती है। यह भी नए प्लेयर्स के लिए अच्छी है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
Aug A3 अभी गेम में मिलने वाली एकमात्र 5.56mm असॉल्ट राइफल है। ड्रॉप-स्पेसिफिक वेपन होने के बावजूद यह BGMI के नए प्लेयर्स के लिए सबसे अच्छे मिड-रेंज वेपन में से एक है। हाई बुलेट स्पीड और DPS के साथ यह एक अच्छा ऑप्शन है।
यह नई असॉल्ट राइफल आसानी से BGMI के नए प्लेयर्स को मिड-रेंज फाइट जीतने में मदद करेगी। 7.62 mm बारूद के साथ यह प्रत्येक रिलोड के साथ 30 राउंड गोलियां दाग सकती है। यह एआर आपके दुश्मनों पर अपने उच्च डीपीएस और तेज फायर रेट के साथ पास और मिड रेंज की लड़ाई में जीत दिला सकती है।
M416 BGMI के प्लेयर्स के बीच पसंदीदा तोपों में से एक है। इसकी उच्च डीपीएस और आग की दर प्लेयर्स को आसानी से जीत दिला सकती है। दुश्मनों के लिए इसकी गोलियों से बचना असंभव हो जाता है। यह भी मिड रेंज फाइट के लिए अच्छा वेपन है।