
Nothing Ear (open) लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के पहले open wearable stereo (OWS) ईयरबड्स हैं, जिनका डिजाइन काफी हटकर है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि ये ईयरबड्स ओपन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। इस तरह के बड्स पूरी तरह से आपके कान में नहीं जाते बल्कि इन्हें कान के ऊपरी सपोर्ट के तौर पर कैरी किया जाता है। इन बड्स के साथ आपको म्यूजिक के साथ-साथ अपने आस-पास की आवाज भी आती रहेगी। इस तरह के डिजाइन वाले बड्स पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। साथ ही इनकी फिटिंग भी परफेक्ट रहती है। Nothing प्रोडक्ट होने की वजह से यह बड्स अपने यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ दस्तक देते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Nothing Ear (open) को 17,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह कंपनी के अन्य ऑडियो डिवाइस की तुलना में थोड़ा महंगा है। बड्स के प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है, वहीं सेल 1 अक्तूबर से शुरू होगी।
फीचर्स की बात करें, तो Nothing Ear (open) में 14.2mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। जैसे कि हमने बताया यह बड्स ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आते हैं। कॉल के दौरान साफ वॉइस क्वालिटी के लिए इसमें नॉइस कैंसिलेशन Clear Voice Technology के साथ मिलता है। इसमें 3 माइक भी मौजूद है।
खास बात यह है कि इन बड्स में ChatGPT इंटीग्रेट किया गया है। इसमें कई टच कंट्रोल भी मौजूद है, जिसमें play/pause, skip forward, skip back, answer/hang up calls, reject calls आदि शामिल है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग दी गई है। बड्स में 64mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, केस के साथ आपको 635mAh चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिे इसमें Bluetooth 5.3, AAC, SBC codes सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language