
Netflix न आज अपनी एक और ऑरिजनल वेब सीरीज अनाउंस कर दी है। इस सीरीज का नाम है ‘टूथ परी’ (Tooth Pari)। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इस सीरीज का एक टीजर भी रिलीज किया गया है, जिसमें इस शो की कहानी की झलक देखी जा सकती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक वैम्पायर लव स्टोरी होने वाली है, जहां एक वैम्पायर को इंसान से प्यार होगा। नेटफ्लिक्स ने आज इस शो की स्ट्रीम डिटेल्स भी रिवील कर दी है।
आज Netflix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘टूथ परी’ (Tooth Pari) सीरीज का ऐलान किया है। इस शो की टैगलाइन दी गई है ‘Tooth Pari: When Love Bites’। यह सीरीज 20 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। जैसे कि हमने बताया नेटफ्लिक्स ने शो की अनाउंसमेंट के साथ-साथ शो का टीजर भी रिलीज किया है।
View this post on Instagram
आपको बता दें, इस शो में शांतनु माहेश्वरी और तान्या माणिकतला मेन लीड रोल में हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि शो में शांतनु एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तान्या उनकी मरीज बनी हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि तान्या शांतनु के क्लिनिक में पहुंचती है। जैसे ही शांतनु उन्हें मुंह खोलने को कहता है, वैसे ही उसके हाथ में कुछ चुभ जाता है और खून की बूंद तान्य के मुंह में गिर जाती है। शांतनु का खून पीकर तान्या के मुंह पर एक अलग-सी ही मुस्कान आ जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तान्या का शो में एक वैम्पायर का किरदार हो सकता है। शो के नाम और टैगलाइन भी यह संकेत देते हैं कि यह एक वैम्पायर लव स्टोरी हो सकती है।
Rocket Boys Season 2 सीरीज हाल ही में 16 मार्च 2023 को SonyLiv ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है। आपको बता दें, यह सीरीज अभय पन्नू ने निर्देशित की है। वहीं स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें जिम सरभ और इश्वाक सिंह मेन लीड रोल में हैं।
यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) 24 मार्च को Netflix पर स्ट्रीम होगी। सारा अली खान और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘Gaslight’ (गैसलाइट) Disney+ Hotstar पर 31 मार्च 2023 को स्ट्रीम होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language