
‘The Kashmir Files’ फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अब ‘The Kashmir Files Unreported’ वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। यह एक डॉक्यूमेंट्री-वेब सीरीज है, जिसे थिएटर के बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। कुछ समय पहले ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं, अब इस सीरीज की ओटीटी स्ट्रीमिंग डिटेल्स कंफर्म हो गई है।
‘The Kashmir Files Unreported’ वेब सीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। जैसे कि हमने बताया कुछ समय पहले मेकर्स ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया था। हालांकि, उस वक्त इसकी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म नहीं हुई थी। वहीं, अब डेट भी कंफर्म हो गई है। ZEE5 के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई है कि यह सीरीज 11 अगस्त 2023 को जी5 पर स्ट्रीम होगी।
Still can’t get over the horrors of #TheKashmirFiles?
What if…that was just the beginning of the whole story!इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शनयहां भी पढ़ेंGet ready, because @vivekagnihotri is back with #TheKashmirFilesUnreported, premiering 11th August only on #ZEE5 pic.twitter.com/8r0QvfHvfC
— ZEE5 (@ZEE5India) July 29, 2023
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस डॉक्यूमेंट्री वेब-सीरीज को डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में कुल 7 एपिसोड स्ट्रीम किए जाएंगे। हर एपिसोड 40 मिनट लंबा होगा। इस सीरीज में कश्मीरी पंडित पीड़ितों की कहानी उन्हीं की जुबानी सुनाई जाएगी। एक महिला बताती है कि कैसे उस वक्त घरों के बाहर लेटर रखे जाते थे कि अब उनके घर से कौन मारा जाएगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कई पीड़ित उस समय के भयानक मंजर की दास्तां कैमरे पर साझा कर रहे हैं।
आपको बता दें, विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files पिछले साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी पड़ितों पर हुए जुल्मों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े थे।
हालांकि, इसी दौरान फिल्म कई विवादों में भी घिरी। कुछ लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया, तो कुछ ने विवेक अग्निहोत्री की आलोचनाएं की। इन सब विवादों के बीच फिल्म ने खूब सुर्खियां बटौरी। वहीं, अब वह ‘The Kashmir Files Unreported’ लेकर ओटीटी पर दस्तक दे रहे हैं।
‘The Kashmir Files Unreported’ के अलावा, अगस्त में रिलीज होने वाले ओटीटी कॉन्टेंट की लिस्ट में Guardians of the Galaxy Vol 3 फिल्म का नाम भी शामिल है। यह फिल्म Disney+ Hotstar पर 2 अगस्त 2023 को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को डिजनी प्लस हॉटस्ट्रार पर इंग्लिश, हिंदी और तमिल समेत कई भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language