31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी ‘Taj – Divided by Blood’ सीरीज, डेट हुई कंफर्म

Zee5 ने अपनी मल्टी-स्टारर ऑरिजनल वेब सीरीज ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है। इसके साथ ही सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है।

Published By: Manisha

Published: Feb 20, 2023, 04:43 PM IST

ZEE5

Story Highlights

  • Taj Divided by Blood की कहानी मुगल शासनकाल पर बेस्ड है
  • ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी सीरीज
  • सीरीज का ट्रेलर और स्ट्रीमिंग डेट हुई रिलीज

‘Taj – Divided by Blood’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 की मच-अवेटेड ऑरिजनल वेब सीरीज है, जिसमें मल्टी-स्टार कास्ट देखने को मिलेंगे। इस शो में नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिति राव हैदरी जैसे स्टारकास्ट मेन लीड रोल में हैं। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है। आइए जानते हैं इन शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स।

Zee5 ने अपनी मल्टी-स्टारर ऑरिजनल वेब सीरीज ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है। इसके साथ ही सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा।


ट्रेलर की बात करें, तो ट्रेलर में मुगल सम्राज्य की कहानी दिखाई गई है। नसीरुद्दीन शाह सीरीज में अकबर का किरदार निभा रहे हैं, जो ऐलान करते हैं कि ताज का उत्तराधिकारी पहली पैदाइश पर निर्भर नहीं करेगा। ताज उसी का होगा, जो उसके योग्य होगा। इसकी बीच कहानी में काफी उठा-पटक के साथ अनारकली के रूप में अदिति राव हैदरी की एंट्री होती है। इस सीरीज के साथ धर्मेंद्र भी अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यह शो कई बोल्ड सीन्स से भरा होगा।

 

Netflix पर स्ट्रीम होगी संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’

ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के अलावा, हाल ही में Netflix ने अपने नए शो का ऐलान किया है। यह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज है, जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज का नाम ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) है। यह भी मल्टी-स्टारर शो होने वाला है, जिसमें एक साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखा जा सकता है। इस शो में अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोरराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शामिल होंगे। फिलहाल इस शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील नहीं की गई है।

TRENDING NOW

पिछले हफ्ते स्ट्रीम हुआ ये सब

पिछले हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में व शो स्ट्रीम हुए। इसमें रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) शामिल है। यह फिल्म Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हुई है। इसके अलावा, The Night Manager वेब शो इस हफ्ते Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो गया है। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘Lost’ 16 फरवरी 2023 को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language