Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2023, 04:43 PM (IST)
‘Taj – Divided by Blood’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 की मच-अवेटेड ऑरिजनल वेब सीरीज है, जिसमें मल्टी-स्टार कास्ट देखने को मिलेंगे। इस शो में नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र और अदिति राव हैदरी जैसे स्टारकास्ट मेन लीड रोल में हैं। कहानी की बात की जाए, तो इस शो में मुगल राज के समय की कहानी दिखाई जाने वाली है, जिसमें अकबर, सलीम और अनारकली के किरदारों को दर्शाया गया है। आइए जानते हैं इन शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स। और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!
Zee5 ने अपनी मल्टी-स्टारर ऑरिजनल वेब सीरीज ‘Taj – Divided by Blood’ (ताज डिवाइडेड बाय ब्लड) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया है। इसके साथ ही सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह सीरीज जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मार्च को स्ट्रीम होगी, जिसमें आपको कुल 10 एपिसोड देखने को मिलेंगे। इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जाएगा। और पढें: 2026 आने से पहले ही Jio ने लॉन्च कर डाले 3 जबरदस्त रिचार्ज प्लान, हर यूजर खुश
ट्रेलर की बात करें, तो ट्रेलर में मुगल सम्राज्य की कहानी दिखाई गई है। नसीरुद्दीन शाह सीरीज में अकबर का किरदार निभा रहे हैं, जो ऐलान करते हैं कि ताज का उत्तराधिकारी पहली पैदाइश पर निर्भर नहीं करेगा। ताज उसी का होगा, जो उसके योग्य होगा। इसकी बीच कहानी में काफी उठा-पटक के साथ अनारकली के रूप में अदिति राव हैदरी की एंट्री होती है। इस सीरीज के साथ धर्मेंद्र भी अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यह शो कई बोल्ड सीन्स से भरा होगा। और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज
It’s a choice between the right to rule by birth or be the right one to rule! Watch to know how a decision unravelled to make history!#TajDividedByBlood premieres 3rd March on #ZEE5 #TAJonZEE5 pic.twitter.com/1qntIvIRSY
— ZEE5 (@ZEE5India) February 19, 2023
ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के अलावा, हाल ही में Netflix ने अपने नए शो का ऐलान किया है। यह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज है, जो कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज का नाम ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) है। यह भी मल्टी-स्टारर शो होने वाला है, जिसमें एक साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देखा जा सकता है। इस शो में अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोरराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शामिल होंगे। फिलहाल इस शो की स्ट्रीमिंग डिटेल्स रिवील नहीं की गई है।
पिछले हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में व शो स्ट्रीम हुए। इसमें रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) शामिल है। यह फिल्म Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हुई है। इसके अलावा, The Night Manager वेब शो इस हफ्ते Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो गया है। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘Lost’ 16 फरवरी 2023 को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है।