
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 16, 2023, 07:27 PM (IST)
Pathaan Movie Tickets Offer: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘Pathaan‘ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। तब से यह फिल्म धमाकेदार कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। यूं तो किंग खान के फैन्स अब-तक इस फिल्म को देख चुके होंगे, लेकिन कई फैन्स इसके OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ओटीटी पर फिल्म अप्रैल में दस्तक देगी। ऐसे में अब-तक जिन फैन्स ने यह फिल्म नहीं देखी है, उनके लिए मेकर्स शानदार सरप्राइज ऑफर लेकर आए हैं। इस ऑफर के तहत फैन्स सिर्फ 110 रुपये में फिल्म की टिकट बुक कर सकते हैं। जाने क्या है यह ऑफर। और पढें: Pathaan फिल्म की ओटीटी स्ट्रीमिंग नहीं है अब ज्यादा दूर, चंद दिनों में Prime Video पर होगी स्ट्रीम
Pathaan (पठान) फिल्म Yash Raj Films बैनर के तले बनी है। वहीं, अब Yash Raj Films के वाइस प्रेसिडेंट Rohan Malhotra ने फैन्स के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत फैन्स पठान फिल्म की टिकट सिर्फ और सिर्फ 110 रुपये में बुक कर सकते हैं। यह मेकर्स की तरफ से फैन्स के लिए फ्राइडे ऑफर है, जो कि केवल कल 17 फरवरी तक ही उपलब्ध होगा। शाहरुख खान ने भी इस ऑफर को अपने Twitter हैंडल पर शेयर किया है। और पढें: Pathaan OTT Release Date: थिएटर भूल जाइए, घर बैठे देखें 'पठान'; जानें कब आएगी OTT पर
Oh oh ab toh phir dekhni padhegi. What a good thing to do. Thank u @yrf Can u arrange some free popcorn also! No?? https://t.co/IcRdfIW9gQ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 16, 2023
आपको बता दें, इस ऑफर का फायदा आप भारत के किसी भी सिनेमाहॉल में उठा सकते हैं, जिसमें PVR, Inox, Cinepolis, Miraj, Movie Time, Mukta A2 जैसे कई सिनेमघर शामिल हैं।
आप फिल्म की टिकट ऑनलाइन Bookmyshow या फिर Paytm से बुक करा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डिस्काउंट कीमत पर आपको अलग से GST अमाउंट भी देना पड़ सकत है।
बता दें, इससे पहले Brahmāstra: Part One – Shiva फिल्म के दौरान भी फैन्स के लिए कुछ इसी तरह का ऑफर पेश किया गया था। दरअसल इस फिल्म की रिलीज के दौरान 16 सितंबर को National Cinema Day पड़ा था। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर Brahmāstra फिल्म फैन्स केवल 75 रुपये की टिकट लेकर देख पाए थे। हालांकि, यह ऑफर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) द्वारा पेश किया गया था।
वहीं, अब किंग खान के फैन्स और पठान फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने फैन्स के लिए यह डिस्काउंट ऑफर पेश किया है।