Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 05, 2023, 05:54 PM (IST)
Samsung JioCinema Partnership: Samsung कंपनी ने आज 5 अप्रैल बुधवार को JioCinema के साथ अपनी पार्टनरशिप अनाउंस की है। बता दें, इस साल TATA Indian Premier League (IPL) 2023 की स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप पर हो रही है। ऐसे में आईपीएल लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने जियोसिनेमा के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जियो सिनेमा ऐप सभी Samsung TV मॉडल्स में प्री-इंस्टॉल मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स जियोसिनेमा ऐप को अपने सैमसंग स्मार्टफोन पर भी एक्सेस कर सकेंगे। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
Samsung ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए JioCinema के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान किया। साथ ही कंपनी ने बताया कि अब Samsung TV व Smart Monitors के होम-पेज पर सीधे JioCinema का एक्सेस मिलेगा। यह ऐप 2018 से आने वाले सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल्स और 2022 से शुरू हुए सैमसंग स्मार्ट मॉनिटर्स पर उपलब्ध होगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
सैमसंग यूजर्स जियोसिनेमा ऐप के जरिए TATA Indian Premier League (IPL) 2023 मैचों का आनंद घर बैठे ले सकेंगे। यह यकिनन उन क्रिकेट लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो कि बड़े स्क्रीन पर मैच देखना पसंद करते हैं।
स्मार्ट टीवी के अलावा, कंपनी स्मार्टफोन यूजर्स को भी जियोसिनेमा का एक्सेस दे रही है। अगर आप आईपीएल मैच के दौरान घर पर मौजूद नहीं हैं, तो आप आसानी से अपने मोबाइल फोन पर मैच को लाइव देख सकेंगे।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सीनियर VP मोहनदीप सिंह ने कहा, “इन-होम मनोरंजन के इस दौर में सैमसंग और जियोसिनेमा के बीच हुई यह साझेदारी हमें अपने उपभोक्ताओं को हर तरह का सर्वश्रेष्ठ देने का अवसर देती है – विशाल स्क्रीन पर उनके पसंदीदा शो, वो भी उनके लिविंग स्पेस में। अब जबकि सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो चुका है, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग TV के साथ अपने घर में रहते हुए ही स्टेडियम जैसा मोहक अनुभव लेकर इस खेल के रोमांच में डूबने का अवसर लेकर आ रहे हैं।”
IPL 2023 की डिजिटल राइट्स खरीदने वाली कंपनी Reliance Jio ने व्यूअरशिप रिकॉर्ड बनाया है। JioCinema ऐप के जरिए IPL 2023 के पहले वीकेंड पर 1.47 बिलियन (147 करोड़) वीडियो व्यूज रिकॉर्ड किया गया। यही नहीं, JioCinema ऐप डाउनलोड करने वाले यूजर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। इस ऐप को 50 मिलियन यानी 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। Viacom18 ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा लोग डिजिटली IPL को देख रहे हैं।