comscore

Panchayat 3 OTT release date: इंताजर हुआ खत्म, इस दिन Amazon Prime Video पर आ रही पंचायत-3

Panchayat 3 OTT release date: पंचायत के पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद से ही फैन्स इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, फाइनली इंतजार खत्म हो गया है। Amazon prime Video ने शो की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha | Published: May 02, 2024, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon prime Video पर आ रही है पंचायत सीजन 3
  • शो की स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म
  • शो के पहले दो सीजन रहे सफल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Panchayat 3 OTT release date: ‘पंचायत सीजन 3’ की OTT रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। फैन्स लंबे समय से इस सीरीज के अगले सीजन की स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार यह इंतजार अब खत्म हो गया है। मेकर्स ने इसकी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। बता दें, पंचायत Amazon prime Video की हिंदी भाषी वेब सीरीज है। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में स्ट्रीम किया गया था। वहीं, दूसरा सीजन 2022 में स्ट्रीम हुआ था। अब साल 2024 में फाइनली यह सीरीज दर्शकों का मनोरंजन करने क लिए एक बार फिर से ओटीटी पर दस्तक दे रही है। आइए जानते हैं ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी यह सीरीज। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

Amazon Prime Video ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Panchayat 3 की ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 मई को स्ट्रीम होगी। news और पढें: Saiyaara OTT release: इंतजार हुआ खत्म, OTT पर इस दिन आ रही सैयारा फिल्म, डेट कंफर्म


आपको बता दें, अमेजन प्राइम वीडियो पर लंबे समय से पंचायत सीजन 3 को टीज कर रहा था। इन पोस्ट को देखकर फैन्स ने अंदाजा लगा लिया था कि जल्द ही इसकी स्ट्रीमिंग डिटेल्स कंफर्म हो जाएगी।

स्टोरी प्लॉट-

पंचायत वेब सीरीज के स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो इस शो में फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। पहले सीजन में दिखाया गया था कि कैसे शहर का लड़का अभिषेक त्रिपाठी गांव की पंचायत का सचिव बनकर गांव आता है और वहां अपना तालमेल बैठाने पर जोर देता है। वहीं, दूसरे सीजन में सचिव जी को गांव की जिंदगी में ढल जाने और कुछ इमोशनल एंगल्स को दिखाया गया था। दूसरे सीजन का अंत सस्पेंस के साथ हुआ था, जिसके बाद से ही लोग तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली 28 मई को इस सस्पेंस से भी पर्दा उठने वाला है।

स्टार कास्ट की बात करे, तो इस शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, संविका व चंदन रॉय जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। इस शो को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी चंदन कुमार ने लिखी है।