17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Citadel से लेकर Ved तक... इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होगा ये सब नया, देखें लिस्ट

अगर आप भी OTT लवर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें Amazon Prime Video से लेकर Netflix तक के कॉन्टेंट शामिल हैं। देखें लिस्ट-

Published By: Manisha

Published: Apr 24, 2023, 05:52 PM IST

OTT

Story Highlights

  • प्रियंका चोपड़ा जोनस स्टारर सीरीज Citadel इस हफ्ते होगी स्ट्रीम
  • Ved फिल्म Disney Plus Hotstar पर होगी स्ट्रीम
  • U-Turn फिल्म ZEE5 पर देगी दस्तक

OTT Release: अप्रैल के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इसी के साथ इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। इस हफ्ते ओटीटी पर एक्शन से लेकर रोमांस तक, आपको हर जॉनर का कॉन्टेंट देखने को मिलेगा। इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा जोनस की मच अवेटेड वेब सीरीज Citadel भी शामिल है। इस सीरीज में वह स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, इस हफ्ते रितेश देशमुख और जिनिलिया डीसूजा स्टारर मराठी फिल्म ‘Ved’ भी ओटीटी पर दस्तक दे रही है, यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है।

अगर आप भी OTT लवर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें Amazon Prime Video से लेकर Netflix तक के कॉन्टेंट शामिल हैं। देखें लिस्ट-

Citadel

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस की मच-अवेटेड हॉलीवुड वेब सीरीज Citade इस हफ्ते OTT पर दस्तक दे रही हैl यह रूसो ब्रदर्स की अपकमिंग स्पाई-एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है। सीरीज की कहानी की बात करें, तो इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा जोनस एक स्पाई एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि अपनी याददाश्त भूल चुकी है। सीरीज में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी स्पाई एजेंट के रूप में मेन लीड निभा रहे हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर 28 अप्रैल यानी इस शुक्रवार को स्ट्रीम होगी। इसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें, इस सीरीज में कुल मिलाकर 6 एपिसोड होंगे। 28 अप्रैल 2023 को सीरीज के पहले दो एपिसोड स्ट्रीम होंगे। बाकी के 4 एपिसोड को 26 मई से स्ट्रीम होंगे।

U-Turn


अलाया एफ (Alaya F) स्टारर फिल्म U-Turn भी इस शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। यू-टर्न भी एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसे आप जी5 पर देख सकेंगे। बता दें, यह साल 2016 में आई कन्नड़ फिल्म यू-टर्न का ही हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे एक सड़क पर जो भी ट्रैफिक नियम तोड़कर यू-टर्न लेता है उसकी अचानक ही मौत हो जाती है।

Ved


रितेश देशमुख और जिनिलिया डीसूजा स्टारर मराठी फिल्म Ved इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो कि Disney Plus Hotstar पर 28 अप्रैल यानी शुक्रवा को स्ट्रीम होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को हिंदी में भी देखा जा सकेगा।

TRENDING NOW

Dasara


साउथ की सुपरहीट फिल्म Dasara इस 27 अप्रैल यानी गुरुवार को Netflix पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म को 30 मार्च को रिलीज किया गया था। 27 अप्रैल को यह फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म की कहानी भी कोयला खदान पृष्टभूमि के इर्द-गिर्द घूमती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language