comscore

OTT releases in April 2023: Mrs. Undercover से लेकर Citadel तक, अप्रैल महीने में ये नई फिल्में और शो मचाएंगे धमाका

April 2023 महीने में Amazon Prime Video से लेकर Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इस लिस्ट में क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस सभी जॉनर के कॉन्टेंट शामिल हैं। यहां देखें लिस्ट-

Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2023, 07:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Indian Matchmaking का तीसरा सीजन इस महीने हो जाएगा स्ट्रीम
  • प्रियंका चोपड़ा जोनस की Citadel सीरीज भी Amazon Prime Video पर होगी स्ट्रीम
  • Mrs. Undercover फिल्म ZEE5 पर होगी स्ट्रीम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OTT लवर्स के लिए पिछले महीने की तरह अप्रैल महीना भी फुल-ऑन एंटरटेनमेंट से भरा रहने वाला है। इस महीने कई मच-अवेटेड वेब सीरीज और नई फिल्में डिजिटली स्ट्रीम हो रही हैं। अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के शौकिन हैं और इस महीने स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। news और पढें: ये 8 नई फिल्में और शो, जनवरी में OTT पर होंगे स्ट्रीम

April 2023 महीने में Amazon Prime Video से लेकर Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इस लिस्ट में क्राइम, सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस सभी जॉनर के कॉन्टेंट शामिल हैं। यहां देखें लिस्ट- news और पढें: OTT पर अक्टूबर में होगा धमाल, काफी कुछ नया होगा स्ट्रीम

Jubilee


Jubilee वेब सीरीज Amazon Prime Video पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। हालांकि, मेकर्स इस सीरीज को दो पार्ट्स में स्ट्रीम करेंगे। पहला हिस्सा 7 अप्रैल को स्ट्रीम होगा, जबकि दूसरी हिस्सा 14 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। पहले पार्ट में 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे, जबक दूसरे हिस्से में 6 से 10 एपिसोड स्ट्रीम होंगे। इस शो में 1947 के दौर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सिनेमाजगत के स्वर्णयुग से रूबरू कराया जाएगा।

Mrs. Undercover


‘Mrs. Undercover’ फिल्म ZEE5 पर 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे स्पेशल अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पड़ने की कोशिश कर रही हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि उन्हें स्पेशल एजेंट की ट्रेनिंग लिए 10 साल हो चुके हैं और अब वह एक साधारण हाउसवाइफ हैं। घर परिवार के बीच कैसे राधिका का किरदार मिसेज अंडरकवर एजेंट बनकर केस की गुत्थी सुलझाता है, यह इस फिल्म में 14 अप्रैल को देखने को मिलेगा।

Tooth Pari: When Love Bites


Tooth Pari: When Love Bites वेब सीरीज Netflix पर 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस शो में शांतनु माहेश्वरी और तान्या माणिकतला मेन लीड रोल में हैं। शो का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें देखा जा सकता है कि शो में शांतनु एक डेंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जबकि तान्या उनकी मरीज बनी हैं। टीजर में देखा जा सकता है कि तान्या शांतनु के क्लिनिक में पहुंचती है। जैसे ही शांतनु उन्हें मुंह खोलने को कहता है, वैसे ही उसके हाथ में कुछ चुभ जाता है और खून की बूंद तान्य के मुंह में गिर जाती है। शांतनु का खून पीकर तान्या के मुंह पर एक अलग-सी ही मुस्कान आ जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तान्या का शो में एक वैम्पायर का किरदार हो सकता है। शो के नाम और टैगलाइन भी यह संकेत देते हैं कि यह एक वैम्पायर लव स्टोरी हो सकती है।

Indian Matchmaking S3


Indian Matchmaking का तीसरा सीजन 21 अप्रैल को Netflix पर स्ट्रीम होगा। इसके पहले 2 सीजन व्यूवर्स द्वारा काफी पसंद किए गए थे। इस शो में सीमा तपारिया अरेंज मैरिज प्रोसेस के लिए लोगों को गाइड करती नजर आती हैं।

Citadel


बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस की अपकमिंग वेब सीरीज Citadel इस महीने ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 28 अप्रैल 2023 को स्ट्रीम होगी। सीरीज को भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें, इस सीरीज में कुल मिलाकर 6 एपिसोड होंगे। 28 अप्रैल 2023 को सीरीज के पहले दो एपिसोड स्ट्रीम होंगे। बाकी के 4 एपिसोड को 26 मई से स्ट्रीम होना शुरू होंगे। सीरीज में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडेन भी स्पाई एजेंट के रूप में मेन लीड निभा रहे हैं।