comscore

OnePlus TV 40 Y1S घर को बना देगा सिनेमाघर, 14 अप्रैल से शुरू होगी सेल

OnePlus TV Y1S सीरीज में 32 इंच और 43 इंच मॉडल के बाद अब नया 40 इंच वेरिएंट लॉन्च हो गया है। जानें इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Apr 06, 2023, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • बेहतर ऑडियो के लिए OnePlus TV 40 Y1S में 20W स्पीकर मिलते हैं
  • वनप्लस टीवी 40 वाई1एस टीवी में 40 इंच डिस्प्ले दिया गया है
  • टीवी की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus कंपनी ने आज अपने बजट स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल शामिल कर दिया है। यह OnePlus TV 40 Y1S मॉडल है, जो कि OnePlus TV Y1S सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। इससे पहले इस सीरीज में OnePlus TV 32 Y1S और OnePlus TV 43 Y1S मॉडल्स को लॉन्च किए जा चुके हैं। लेटेस्ट मॉडल की बात करें, तो इसमें यूजर्स को नया 43 इंच स्क्रीन साइज का स्मार्ट टीवी मिलता है, जो कि कंपनी ने बजट रेंज में पेश किया है। यह टीवी Android TV 11.0 पर काम करता है। कंपनी ने इस टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स। news और पढें: OnePlus TV 40 Y1S की सेल भारत में आज से शुरू, यहां से खरीदने पर होगी 1500 रुपये की बचत

OnePlus TV 40 Y1S Price in India and Sale Date

कंपनी ने OnePlus TV 40 Y1S की कीमत भारत में 21,999 रुपये तय की है। इस टीवी मॉडल की सेल भारत में 11 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप OnePlus.in, Amazon.in और Flipkart.com के जरिए खरीद सकेंगे। टीवी को ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

 

OnePlus TV 55 Y1S Pro Specifications and Features

स्पेसिपिकेशन्स की बात करें, तो वनप्लस टीवी 40 वाई1एस टीवी में 40 इंच FHD LED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1920 × 1080 पिक्सल है। साथ ही टीवी में Gamma Engine दिया गया है। शानदार व्यूविंग एक्सपीरियंस क लिए डिस्प्ले में HDR10+ Decoding, HDR10 और HFL कम्पेटिब्लिटी दी गई है। इसके अलावा, टीवी Android TV 11.0 बेस्ड OxygenPlay 2.0 पर काम करता है।

वनप्लस का यह टीवी 64-bit MediaTek MT9216 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी गई है। वॉइस असिस्टेंट के लिए टीवी में बिल्ट-इन Google Assistant दिया गया है। शानदार ऑडियो एक्सपीरियर के लिए टीवी में 20W स्पीकर मिलता है, जिसके साथ DOLBY Audio सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में Wi-Fi 802.11 ac, 2.4GHz + 5GHz, Bluetooth 5.0 LE, 2x HDMI (HDMI1 support ARC), 2x USB, Optical, Ethernet आदि दिया गया है।

इतना ही नहीं टीवी में OnePlus Connect software (2.0) दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।