comscore

ZEE5 पर स्ट्रीम होगी मनोज बाजपेयी की कोर्ट-ड्रामा फिल्म बंदा, हो जाएं तैयार

बंदा एक कोर्ट ड्रामा फिल्म है। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म की टैग लाइन 'सिर्फ एक ही बंदा काफी है।' मनोज बाजपेयी इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: May 07, 2023, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • “Sirf Ek Bandaa Kafi Hai” फिल्म ZEE5 पर होगी स्ट्रीम
  • Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म 3 मई को Netflix पर हो चुकी है
  • Saas Bahu Aur Flamingo सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Manoj Bajpayee Starrer Banda OTT Release: मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘बंदा’ (Banda) का ऐलान कुछ हफ्तों पहले ही किया गया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही मनोज बाजपेयी के फैन्स बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, यह फिल्म सीधे ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। बता दें, इससे पहले मनोज बाजपेयी ओटीटी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे। वहीं, उनकी ‘Family Man’ सीरीज का फैन्स के बीच अपना एक अलग ही क्रेज है। लंबे समय से फैन्स इस सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

“Sirf Ek Bandaa Kafi Hai” फिल्म की अनाउंसमेंट कुछ हफ्तों पहले ही की गई थी। यह पहले ही कंफर्म हो गया था कि यह फिल्म ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। वहीं, अब इसके ट्रेलर रिलीज की डेट भी फाइनल हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर 8 मई को स्ट्रीम होगा। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री

  news और पढें: इस प्लान में मिलते हैं 10 से ज्यादा OTT के सब्सक्रिप्शन

स्टोरी प्लॉट-

बंदा एक कोर्ट ड्रामा फिल्म है। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म की टैग लाइन ‘सिर्फ एक ही बंदा काफी है।’ मनोज बाजपेयी इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रहे हैं, जो कि अपनी ईमानदारी से पूरे सिस्टम को हिलाकर रख देते हैं। इस फिल्म का निर्देशन अपूव सिंह कार्की ने किया है, जबकि दीपक किंगरानी ने इसकी कहानी लिखी है। असल में फिल्म की कहानी क्या है इससे 8 मई को पर्दा उठ जाएगा

मई ओटीटी रिलीज

मई महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। Tu Jhoothi Main Makkaar फिल्म 3 मई को Netflix पर हो चुकी है। इसके अलावा, Saas Bahu Aur Flamingo वेब सीरीज Disney+ Hotstar पर 5 मई को स्ट्रीम की गई थी। यह एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें डिंपल एक खतरनाक सास का किरदार निभा रही है। Dahaad सोनाक्षी सिन्हा की मच-अवेटेड वेब सीरीज है। यह सीरीज Amazon Prime Video पर 12 मई को स्ट्रीम होगी। सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म Kathal Netflix पर 19 मई को स्ट्रीम होगी।