
LG ने भारत में आज अपना सबसे बड़ा OLED TVs लाइनअप लॉन्च किया है। इस लाइनअप में कंपनी ने 21 नए OLED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें कई सीरीज शामिल हैं। लाइनअप में शामिल अलग-अलग सीरीज की बात करें, तो इसमें 8K OLED Z3 सीरीज आती है। एक OLED Evo Gallery Edition G3 सीरीज पेश की गई है, जिसमें वन वॉल डिजाइन दिया गया है। एक OLED Evo C3 सीरीज मौजूद है। वहीं, OLED B3 और OLED A3 सीरीज भी है, जिसमें किफायती मॉडल्स को शामिल किया गया है। इन टीवी में आपको 42 इंच से लेकर 97 इंच स्क्रीन साइज तक के मॉडल्स मिलेंगे। इतना ही नहीं इस सीरीज में दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल OLED TV भी मौजूद है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया LG OLED TV lineup में 42 इंच से 97 इंच तक के टीवी मॉडल्स शामिल हैं। इनकी कीमत ,19,900 रुपये से शुरू होती है और 75,00,000 रुपये तक जाती है। बता दें, कंपनी ने 75,00,000 रुपये की कीमत में अपना फ्लेक्सिबल टीवी लॉन्च किया है।
Introducing #LGOLEDFlex. Level up your gaming experience with the world’s only Flexible Gaming OLED TV! Immerse yourself in the dynamic action as you bend the screen to find your perfect curve. #LGOLED2023 #TheOneAndOnly #LGOLEDevo #Gaming pic.twitter.com/IXFfLny9x1
— LG India (@LGIndia) May 24, 2023
कंपनी ने LG OLED लाइनअप में 21 नए मॉडल्स अलग-अलग सीरीज के तहत पेश किए हैं। इनमें 8K OLED Z3 सीरीज, OLED evo Gallery edition G3 सीरीज, OLED evo C3 सीरीज, OLED B3 और A3 सीरीज के टीवी शामिल हैं।
हालांकि, इन सभी मॉडल्स में से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला LG OLED Flex (LX3) मॉडल है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल OLED TV है, जिसमें 42 इंच डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी को गेमिंग, लाइव टीवी और कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के दौरान ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। आप अपनी मर्जी के हिसाब से इस टीवी के डिस्प्ले को फ्लैट या फिर कर्व्ड कर सकते हैं। इसके साथ हाइट-एडजस्टमेंट स्टैंड भी दिया गया है।
साथ ही में यह α (Alpha) 9 Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ नया गेम ऐप दिया गया है, जिसमें कस्टम स्क्रीनसेवर, Shortcuts to Twitch and YouTube जैसे कस्टमाइजेबल ऑप्शन मिलते हैं। गेमिंग के लिए यह टीवी Dolby Vision को सपोर्ट करता है। ऑडियो के लिए इसमें दो फ्रंट-फेसिंग 40W स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language