comscore

LG भारत लाया दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल डिस्प्ले वाला OLED TV, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी ने LG OLED लाइनअप में 21 नए मॉडल्स अलग-अलग सीरीज के तहत पेश किए हैं। इनमें 8K OLED Z3 सीरीज, OLED evo Gallery edition G3 सीरीज, OLED evo C3 सीरीज, OLED B3 और A3 सीरीज के टीवी शामिल हैं।

Published By: Manisha | Published: May 24, 2023, 07:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • LG OLED Flex (LX3) फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
  • कंपनी लॉन्च किए 21 नए OLED TV
  • इनमें 42 इंच से लेकर 97 इंच तक के टीवी है शामिल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

LG ने भारत में आज अपना सबसे बड़ा OLED TVs लाइनअप लॉन्च किया है। इस लाइनअप में कंपनी ने 21 नए OLED टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें कई सीरीज शामिल हैं। लाइनअप में शामिल अलग-अलग सीरीज की बात करें, तो इसमें 8K OLED Z3 सीरीज आती है। एक OLED Evo Gallery Edition G3 सीरीज पेश की गई है, जिसमें वन वॉल डिजाइन दिया गया है। एक OLED Evo C3 सीरीज मौजूद है। वहीं, OLED B3 और OLED A3 सीरीज भी है, जिसमें किफायती मॉडल्स को शामिल किया गया है। इन टीवी में आपको 42 इंच से लेकर 97 इंच स्क्रीन साइज तक के मॉडल्स मिलेंगे। इतना ही नहीं इस सीरीज में दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल OLED TV भी मौजूद है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Best Double Door Fridge: लाखों की कीमत वाले डबल डोर फ्रिज हुए सस्ते, Diwali सेल का बंपर ऑफर

LG OLED TV lineup Price

जैसे कि हमने बताया LG OLED TV lineup में 42 इंच से 97 इंच तक के टीवी मॉडल्स शामिल हैं। इनकी कीमत ,19,900 रुपये से शुरू होती है और 75,00,000 रुपये तक जाती है। बता दें, कंपनी ने 75,00,000 रुपये की कीमत में अपना फ्लेक्सिबल टीवी लॉन्च किया है। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: मेगा सेल में धड़ाम गिरी टॉप 5 AC ब्रांड्स की कीमत, आधे दाम में ले आएं घर

  news और पढें: LG के 27 इंच और 32 इंच मॉनिटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

LG OLED TV Specifications

कंपनी ने LG OLED लाइनअप में 21 नए मॉडल्स अलग-अलग सीरीज के तहत पेश किए हैं। इनमें 8K OLED Z3 सीरीज, OLED evo Gallery edition G3 सीरीज, OLED evo C3 सीरीज, OLED B3 और A3 सीरीज के टीवी शामिल हैं।

हालांकि, इन सभी मॉडल्स में से सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला LG OLED Flex (LX3) मॉडल है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल OLED TV है, जिसमें 42 इंच डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी को गेमिंग, लाइव टीवी और कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के दौरान ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। आप अपनी मर्जी के हिसाब से इस टीवी के डिस्प्ले को फ्लैट या फिर कर्व्ड कर सकते हैं। इसके साथ हाइट-एडजस्टमेंट स्टैंड भी दिया गया है।

साथ ही में यह α (Alpha) 9 Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ नया गेम ऐप दिया गया है, जिसमें कस्टम स्क्रीनसेवर, Shortcuts to Twitch and YouTube जैसे कस्टमाइजेबल ऑप्शन मिलते हैं। गेमिंग के लिए यह टीवी Dolby Vision को सपोर्ट करता है। ऑडियो के लिए इसमें दो फ्रंट-फेसिंग 40W स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिए गए हैं।