
Kodak ने भारत में अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Kodak SE है। इस स्पेशल एडिशन सीरीज में 24 इंच से लेकर 40 इंच तक का स्मार्ट टीवी शामिल है। इन सभी स्मार्ट टीवी में दमदार प्रोसेसर के साथ शानदार डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में 30W के पावरफुल स्पीकर और एचडीएमआई जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं।
स्पेशल एडिशन का स्मार्ट टीवी 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इनका रेजलूशन HD है। 24 इंच वाले टीवी में 20W के स्पीकर दिए गए हैं, जबकि 32 और 40 इंच वाले टीवी में 30W के स्पीकर मिलते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी में मिराकास्ट, वाई-फाई, यूएसबी और एचडीएमआई पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
कोडक के स्मार्ट टीवी में प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी5, यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
Kodak SE सीरीज के स्मार्ट टीवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी लाइनअप की कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है।
कंपनी ने Kodak SE स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च करने के अलावा अपकमिंग Amazon Great Summer Sale में टीवी पर मिलने वाले ऑफर्स का भी ऐलान किया है।
कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को सेल के दौरान कोडक के स्मार्ट टीवी पर ICICI और Kotak Mahindra बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्ट टीवी पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
24HDX100s-6,499 रुपये, 32HDX7XPRO-9,499 रुपये, 32HDX7XPROBL-9,999 रुपये, 32HDX900S-7499 रुपये, 40FHDX7XPRO-15999 रुपये, 42FHDX7XPRO-15,999 रुपये, 43CA2022-20,999 रुपये, 43CAPRO5022-22,999 रुपये, 43FHDX7XPROBL-16,999 रुपये, 43UHDX7XPROBL-19,499 रुपये, 50CA7077-27,999 रुपये, 50CAPRO5066-29,999 रुपये, 50UHDX7XPROBL-24,999 रुपये, 55CA0909-29,999 रुपये, 55CAPRO5088-29,999 रुपये, 55UHDX7XPROBL-28,999 रुपये, 65CA0101-47,999 रुपये, 75CA9099-84,999 रुपये, 50MT5011-30,499 रुपये, 55MT5022-34,999 रुपये और 65MT5033-53,999 रुपये।
आपको बता दें कि अमेजन इंडिया की समर सेल 4 मई से शुरू होने वाली है। हालांकि, यह सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिन पहले से लाइव हो जाएगी। इस दौरान न केवल स्मार्ट टीवी बल्कि स्मार्टफोन, ईयरबड्स, लैपटॉप और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर व डील जाएंगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language