Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 07, 2025, 09:13 AM (IST)
Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी के सबसे विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का आज 7 दिसंबर 2025 को ग्रैंड फिनाले है। बस कुछ घंटों बाद शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के विजेता का नाम घोषित करने वाले हैं। मालती चाहर के बाहर होते ही शो को अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जो हैं गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट व प्रणित मोरे। अगर आप इस शो के बिग फैन हैं, तो आपको आज का फिनाले किसी भी हालत में मिस नहीं करना चाहिए। आपकी सहुलियत के लिए हम यहां बताने जा रहे हैं कि बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले आप कब और कहां कैसे ऑफलाइन व ऑनलाइन देख सकेंगे। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
महीनों के इंतजार के बाद आज 7 दिसंबर को Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाने वाला है। बिग बॉस सीजन 19 के विजेता का नाम घोषित करने से पहले शो में कई परफॉर्मेंस व इमोशनल मूवमेंट्स दिखाए जाएंगे। ऑफलाइन देखने की बात करें, तो बिग बॉस के फिनाले को आप घर बैठे अपने TV पर देख सकेंगे। इस शो को Colors TV चैनल पर 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
Bas kal ka intezaar aur humein milega is season ka ultimate winner!!!
How excited are you??Dekhiye #BiggBoss19 ka Grand Finale, 7 December, raat 9 baje, #JioHotstar aur #ColorsTV par!#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/YMtezDT5Sf
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 6, 2025
यदि आप किसी कारणवश घर पर मौजूद नहीं हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन पर भी इस शो के फिनाले को आसानी से देख सकते हैं। इस शो को OTT पर भी लाइवस्ट्रीम किया जाता है। अगर आप फोन पर शो को देखना चाहते हैं, तो आप JioCinema व Disney+ Hotstar के जरिए शो की लाइवस्ट्रीम देख सकेंगे।
अगस्त महीने में इस शो की जर्नी शुरू हुई थी, जिसमें 18 सदस्यों ने इस शो में एंट्री ली थी। हफ्ते-दर-हफ्ते एक-एक करके कई कंटेस्टेंट इस शो से बाहर निकलते गए और अब महीनों के इंतजार के बाद शो को अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, जिसमें किसी 1 के हाथ बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी लगेगी।