
Vivo X Fold 3 Pro 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से लाइव हो गई है। इस महीने की शुरुआत में स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ था। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत का सबसे पहला और हल्का फोन है। इसका वजन 236 ग्राम है। यह भारत का सबसे बड़ा बैटरी पैक और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोल्डेबल फोन है। इसे पहली सेल में कम दाम में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। फोन को एक ही कलर ऑप्शन और वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत, सेल डिस्काउंट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
वीवो के इस नए फोल्डेबल फोन की कीमत 1,59,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी सेल आज यानी 13 जून, 2024 से शुरू हो गई है। फोन को Flipkart से खरीदा जा सकते हैं।
पहली सेल में Vivo X Fold 3 Pro 5G पर 15000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा। साथ ही, एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिल रहा है। फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ ही शुरू हो गई थी। स्मार्टफोन को Celestial Black कलर में लाया गया है। Flipkart पर 60000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 8.03 इंच का मेन AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2480×2200 है। वहीं, इसका दूसरा डिस्प्ले 6.53 इंच का है। मेन डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करता है। फोन में 5700mAh की बैटरी दी गई है। यह 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला फोल्डेबल फोन है। स्मार्टफोन में 16GB तक RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का
कैमरा दिया गया है। इसमें V3 Imaging चिप भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में dual 5G support, Bluetooth v5.3, WiFi-7, dual-SIM 5G capability, IR Blaster और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Author Name | Mona Dixit
Select Language