Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2025, 10:53 AM (IST)
Vivo ने हाल ही में Vivo V60e 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज यानी 10 अक्टूबर से Amazon India और Flipkart पर लाइव हो गई है। इस पर 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मेन फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है। इसमें 6500mAh बैटरी और 200MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जनते हैं वीवो फोन की कीमत और उस पर मिलने वाले ऑफर… और पढें: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo V60e हुआ लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look
Vivo V60e स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB और 12GB+256GB में उतारा गया है। इनकी कीमत 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि Amazon पर यह फोन 2000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। और पढें: Vivo V60e 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V60e 5G Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का FHD+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। इस पर Diamond Shield प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए वीवो वी60ई में MediaTek Dimensity 7360 Turbo ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ Mali-G615 MC2 GPU, 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसको IP68 + IP69 की रेटिंग मिली है।
वीवो वी60ई स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी डायमेंशन 163.53×76.96×7.49mm और वजन 190 ग्राम है।