01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T4 5G की पहली सेल आज शुरू, डिस्काउंट के साथ मिलेगा स्मार्टफोन

Vivo T4 5G की आज पहली सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। इसमें तगड़ा बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 29, 2025, 09:26 AM IST

Vivo T4 5G

Vivo T4 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को कई ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोन 7300mAh बैटरी वाला पहला स्मार्टफोन है। इस फोन में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। आइये, फोन की कीमत, सेल डिटेल और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo T4 5G First Sale

Vivo T4 5G स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन के 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है। पहली सेल में फोन खरीदने पर SBI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5,000nits है। स्मार्टफोन में 4nm Snapdragon 7s Gen 3 SoC मिलता है। इसके अलावा, वीवो के इस स्मार्टफोन में 7,300mAh की बैटरी मिल रही है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 8.5 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Vivo T4 5G स्मार्टफोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, रियर में 2MP का कैमरा भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल रहा है। फोन की मोटाई 0.789 ग्राम है। इसका वजम 199 ग्राम है। इसमें AI Eye प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language