Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 03, 2024, 08:56 AM (IST)
Vivo T3 Pro 5G को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 3 सितंबर को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। इस दौरान फोन पर किफायती ईएमआई और बैंक डिस्काउंट जैसे ऑफर मिलेंगे। टॉप फीचर्स पर आएं, तो मोबाइल फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा मिलता है। इसके अलावा, नए 5G मोबाइल फोन में 256GB स्टोरेज व 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली तगड़ी बैटरी भी दी गई है। और पढें: Curved AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाले Vivo T3 Pro 5G फोन पर 10500 रुपये का Discount, हाथ से जाने दें ऑफर
T-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये है। इस पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई मिल रही है। और पढें: Vivo T4 Pro 5G आने से पहले Vivo T3 Pro 5G की गिरी कीमत, 3000 रुपये हुआ सस्ता
वीवो टी3 प्रो में 6.7 इंच का 3डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इस फोन में Snapdragon 7 Gen3 के साथ-साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम दी गई है। इसमें डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में मेन सेंसर के तौर पर 50MP का सोनी आईएमएक्स882 लेंस दिया गया है। इसके साथ ही 8MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी है।
फास्ट वर्किंग के लिए वीवो टी3 प्रो में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में बैटरी सेवर, ओवरनाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन से लेकर सीमलेस कनेक्टिविटी तक के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।