
Tecno POP 7 Pro की आज भारत में पहली सेल शुरू हो गई है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को हाल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद वह 29 दिनों तक चल सकता है। स्मार्टफोन की पहली सेल, कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Tecno POP 7 Pro की पहली सेल आज यानी 22 फरवरी, 2023 से अमेजन पर शुरू हो गई है। पहली सेल के दौरान IDBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है। फोन के बेस वेरिएंट में 2GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट 3GB RAM और 64GB स्टोरेज से लैस है। इसे भारतीय बाजार में 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत, टच सैम्पलिंग रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 480nits है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 3GB तक RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन कैमरा के साथ एक QVGA डेप्थ सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन Type-C पोर्ट के साथ आता है। Tecno POP 7 Pro Android 12 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Endless Black और Uyuni Black में आया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language