07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

32MP सेल्फी कैमरा वाले Tecno Camon 20 Premier 5G पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

Tecno Camon 20 Premier 5G की सेल भारत में शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदने पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 21, 2023, 05:36 PM IST | Updated: Jul 22, 2023, 04:41 AM IST

Tecno-Camon-20-premier

Story Highlights

  • Tecno Camon 20 Premier 5G की सेल भारत में शुरू हो गई है।
  • इस फोन को जुलाई के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च किया गया था।
  • फोन में 32MP सेल्फी कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Tecno Camon 20 Premier 5G को इस महीने की शुरुआत में 7 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया था। टेक्नो का यह मिड बजट स्मार्टफोन Camon 20 Series का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इससे पहले कंपनी Tecno Camon 20 और Camon 20 Pro 5G को भी लॉन्च कर चुकी है। इस फोन में 32MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इसमें MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 8050 5G प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Amazon पर चल रहे सेल में इस फोन की खरीद पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Amazon पर मिल रहे ऑफर्स

यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 512GB में आता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये हैं। इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन पर 1,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HSBC कार्ड पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Tecno Camon 20 Premier 5G अमेजन से खरीदें।

Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह फोन Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। यह फोन Android 13 बेस्ड HiOS 13 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट और लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 108MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, और चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language