Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 30, 2024, 12:01 PM (IST)
Tablet under 10000 to buy in India: इस समय कई कंपनियों के टैबलेट आते हैं। 10 हजार रुपये से कम में भी टैबलेट खरीद सकते हैं। Nokia, Realme और Honor के टैबेलट पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। साथ ही, इन्हें मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। टैबलेट की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
नोकिया के इस टैबलेट में 10.3 इंच का 2K स्क्रीन दिया गया है। यह Android 12 पर रन करता है। इसमें 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट एक्टिव पेन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 3 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। टैबलेट 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। अमेजन से इसे 485 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है। Citi बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश
इस वाई-फाई टैबलेट में 3GB RAM के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। टैबलेट 6400mAh की बैटरी से लैस है। इसमें डुअल स्पीकर्स लगे हैं। यह Android 11 पर रन करता है। इस टैबलेट में UNISOC T616 Octa-Core प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट 8.7 इंच के HD डिस्प्ले से लैस है। इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस टैबलेट की कीमत 9,581 रुपये है। इसे अमेजन से 465 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।
Honor के इस टैबलेट में 10.1 इंच का Full HD डिस्प्ले दिया गया है। यह 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह Android 12 पर रन करता है। इसमें 14 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा, यह टैबलेट Mediatek MT8786 प्रोसेसर से लैस है। इसमें आई प्रोटेक्शन और E-Book मोड मिलता है। इस टैबलेट की कीमत 8,999 रुपये है। इसे अमेजन से 436 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।