08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M53 5G की कीमत हुई कम, हुई बड़ी कटौती

Samsung ने मिड बजट 5G स्मार्टफोन Galaxy M53 की कीमत में भारी कटौती की है। इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में यह कटौती की गई है। फोन की प्राइस ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो गई है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 10, 2023, 08:01 PM IST

Samsung Galaxy M53 5G Battery

Samsung ने Galaxy M53 5G फोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। यह Galaxy M सीरीज का पहला फोन है, जिसमें 108MP कैमरा मिलता है। सैमसंग ने Galaxy M53 5G के दोनों वेरिएंट की कीमत में यह कटौती की है। कंपनी अगले सप्ताह Galaxy A सीरीज के अगले वेरिएंट्स को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग ने साल के पहले लॉन्च से पहले अपने पुराने फोन की कीमत में कटौती करनी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में कंपनी और भी कई फोन की कीमत में यह कटौती कर सकती है।

क्या है नई कीमत?

Samsung Galaxy M53 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन को 26,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 28,499 रुपये थी। दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। अब इसका बेस वेरिएंट 25,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा।

इन दोनों वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का ऐप डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इस तरह फोन की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में मिल रहा है। दोनों फोन को 3,500 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M53 5G के फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दी गई है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

TRENDING NOW

Galaxy M53 5G में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language