
Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 स्मार्टफोन्स को पिछले दिनों कंपनी ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस के रूप में लॉन्च किया है। आज से इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की पहली सेल भारत में शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन्स को आप Flipkart, Samsung व अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीद सकते हैं। खूबियों की बात करें, तो यह दोनों ही 5G स्मार्टफोन 120Hz डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें IP57 रेटिंग दी गई है। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानतें हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदे पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 2500 रुपये का ऑफ भी दिया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy A34 5G के 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है। फोन के 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इस फोन पर भी बैंक कार्ड के जरिए 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत 2500 रुपये का ऑफ मिलेगा।
Presenting the all-new #GalaxyA34 5G and #GalaxyA54 5G with an incredible design and trendy colours that truly amp up your style. #AwesomeIsForEveryone. Buy now: https://t.co/p7khRb7ATH.#AmpYourAwesome #AwesomeGalaxyA #Samsung pic.twitter.com/AltznKdCAh
— Samsung India (@SamsungIndia) March 28, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.4 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के बैक में ग्लास बैक डिजाइन और IP67 रेटिंग मिलती है।
इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के बैक में ग्लास बैक डिजाइन और IP67 रेटिंग मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language