comscore

Redmi Pad टैबलेट हो गया सस्ता, कंपनी ने कीमत में 3000 रुपये तक की कटौती

Redmi Pad टैबलेट को कंपनी ने सस्ता कर दिया है। इस टैब की कीमत 3000 रुपये तक कम हो गई है। नई कीमतें कंपनी की साइट और Flipkart पर लाइव कर दी गई है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 07, 2023, 06:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi Pad टैब हो गया सस्ता
  • 3000 रुपये तक सस्ता हुआ टैब
  • टैब में मिलती है 8000mAh की बैटरी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Pad टैबलेट को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। तकरीबन 1 साल बाद अब कंपनी ने इस टैबलेट की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें, यह टैब तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 3GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इनकी कीमतें अब कंपनी ने 1,000 रुपये, 3,000 रुपये और 2,000 रुपये कम हो गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी का यह टैब 10.6 इंच 2K डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इस टैब की बैटरी 8,000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं टैब की नई कीमत और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Redmi Pad Price Cut in India

कंपनी ने Redmi Pad को 3GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। टैब के 3GB RAM ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपये, 4GB RAM ऑप्शन की कीमत 17,999 रुपये और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 19,999 रुपये थी। हालांकि, अब 3GB RAM ऑप्शन की कीमत 1 हजार रुपये कम होकर 13,999 रुपये हो गई है। 4GB RAM ऑप्शन की कीमत 3 हजार रुपये कम होकर 14,999 रुपये और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 2 हजार रूपये कम होकर 16,999 रुपये हो गई है। टैब की नई कीमतें कंपनी की ऑफिशियल साइट और Flipkart पर लाइव कर दी गई हैं। इस टैब में Graphite Gray, Mint Green और Moonlight Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Redmi Pad Specifications

-10.61 इंच का डिस्प्ले
-MediaTek Helio G99 प्रोसेसर
-6GB तक RAM
-128GB स्टोरेज
-8MP रियर कैमरा
-8MP सेल्फी कैमरा
-8,000mAh बैटरी
-18W फास्ट चार्जिंग

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Redmi Pad के फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 10.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8MP का रियर कैमरा दिया है।

कैमरा और बैटरी

वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 8,000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैब का डायमेंशन 250.5×158.1×7.1mm और 465 ग्राम भार है। ऑडियो के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।