
Redmi Note 12 4G स्मार्टफोन लॉन्च के दौरान कंपनी ने Redmi Note 12 5G का नया 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस नए वेरिएंट की पहली सेल का ऐलान कर दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी नोट 12 5जी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Qualcoom Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। पहले कंपनी ने फोन को 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में ही पेश किया था। अब इसमें नया 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हो गया है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने पहले Redmi Note 12 5G फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया था। इसके बेस मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, अब इसमें नया 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हो गया है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स इस फोन को 20,499 रुपये में खरीद सकेंगे।
Get ready to be entertained like never before!
The new 8GB + 256GB variant of #RedmiNote12 5G delivers seamless performance for all your favorite content.
First sale on 20th April. Available at just ₹20,499*!
➡️ https://t.co/QYyz99xV02 pic.twitter.com/YNaicsmWIy— Redmi India (@RedmiIndia) April 17, 2023
Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। इसके अलावा, यह 5G स्मार्टफोन Qualcoom Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 12 5G में 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language