Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 27, 2025, 10:04 AM (IST)
Realme P4 Pro 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसकी पहली सेल आज यानी 27 अगस्त 2025 से लाइव होने वाली है। इस फोन पर तगड़े डिस्काउंट के साथ किफायती EMI दी जा रही है। इसके साथ ही हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। टॉप स्पेक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं रियलमी के नए फोन की कीमत और मिलने वाली डील… और पढें: 4D Curve+ डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ Realme P4 Pro 5G ने मारी एंट्री, कीमत 25000 से कम
रियलमी के अनुसार, Realme P4 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पर डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,322 रुपये प्रति माह की EMI भी ऑफर की जा रही है। और पढें: Realme P4 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत होगी 30 हजार रुपये से कम
रियलमी पी4 प्रो में 7000mAh की बैटरी है, जो कि इसकी यूसीपी है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 4 है। इसके साथ Adreno 722 GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।
बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए फोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Infrared सेंसर और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसको IP68+IP69 की रेटिंग भी मिली है।
कंपनी ने फोटो क्लिक करने के लिए 5जी फोन में 50MP का रियर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जबकि फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी डायमेंशन 162.27×76.16×7.68mm और वजन 189 ग्राम है।