Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2023, 07:47 PM (IST)
Realme 11X 5G स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त 2023 को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले आज कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए ‘Early Bird’ सेल का ऐलान कर दिया है, जो कि लॉन्च वाले दिन सिर्फ 2 घंटे के लिए लाइव होगी। केवल अर्ली बर्ड सेल डेट ही नहीं बल्कि कंपनी ने इस सेल के दौरान मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स की डिटेल्स भी रिवील कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP कैमरा के दिया जाएगा, जिसमें 2X जूम क्षमता मिलेगी। इसके साथ फोन की बैटकी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। और पढें: 64MP कैमरा वाले Realme 11x 5G पर गजब डील, मात्र 528 रुपये देकर लाएं घर
Realme 11X 5G स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। वहीं, कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन के लिए ‘Early Bird’ सेल भी इसी दिन शुरू कर दी जाएगी। यह सेल 23 अगस्त शाम 6 बजे शुरू होगी, जो कि 8 बजे तक चलेगी। इस सेल का फायदा आप Realme.com और Flipkart साइट के जरिए उठा सकते हैं। और पढें: 64MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mah बैटरी वाले Realme 11x 5G पर छूट, Flipkart दे रहा Offer
ऑफर्स की बात करें, तो रियलमी 11एक्स 5जी फोन के 6GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट क साथ कंपनी 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर देगी। इसके साथ ही जो ग्राहक EMI के जरिए फोन खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई वाला ऑप्शन मिलेगा। 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिलेगा।
स्मार्टफोन के कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो रियलमी 11एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6GB RAM +128GB स्टोरेज और 8GB RAM +128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2X इन-सेंसर जूम मिलेगा।
फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि फोन 29 मिनट के अंदर 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएग।