comscore

Oppo Reno 7 Pro 5G फोन हुआ सस्ता, कंपनी ने कीमत में की 5000 रुपये की कटौती

कंपनी ने लॉन्च के 1 साल बाद Oppo Reno 7 Pro 5G फोन की कीमत में कटौती कर दी है। जी हां, फोन की नई कीमतें कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oppo के इस फ्लैगशिप फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोससेर मिलता है।

Published By: Manisha | Published: Apr 04, 2023, 06:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo Reno 7 Pro 5G फोन में 32MP कैमरा मिलता है
  • फोन की नई कीमत कंपनी की साइट पर हो चुकी है लिस्ट
  • 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था ओप्पो का यह फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Reno 7 Pro 5G कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। जी हां, फोन की नई कीमतें कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट हो चुकी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Oppo के इस फ्लैगशिप फोन में यूजर्स को MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोससेर मिलता है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा और 4,500mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते कितना सस्ता हुआ यह फोन। news और पढें: Flipkart Big Saving Days Sale: Oppo Reno 7 Pro 5G पर शानदार ऑफर, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

Oppo Reno 7 Pro 5G Price cut in India

कंपनी ने Oppo Reno 7 Pro 5G फोन की कीमत में 5000 रुपये की कटौती कर दी है। पहले इस फोन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस फोन को आप महज 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन Startrails Blue और Starlight Black कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। फोन की नई कीमत कंपनी की ऑफिशियल इंडिया साइट पर लाइव हो गई है।

Oppo Reno 7 Pro 5G Specifications

खूबियों की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल डिजाइन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1200-Max प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा फोन में RAM एक्सपेंशन फीचर भी मिलता है। फोन की RAM को 7GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

OPPO Reno 7 Pro 5G में 4,500mAh की बैटरी और 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है। इसके लिए Android 12 का अपडेट रिलीज किया जा चुका है।