26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ की सेल भारत में शुरू, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Oppo Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ 5G की पहली सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इन फोन्स को अभी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 13, 2023, 12:04 PM IST

Oppo reno 10 Pro+

Story Highlights

  • Oppo Reno 10 Pro और Oppo reno 10 Pro+ 5G की भारत में पहली सेल शुरू।
  • दोनों फोन्स में 32MP सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • स्मार्टफोन्स को पहली सेल में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Oppo Reno 10 Series के प्रो वेरिएंट की आज से भारत में सेल शुरू हो गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च हुई सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन Oppo Reno 10, Reno 10 Pro और Reno 10 Pro+ लेकर आई है। इनमें 32MP सेल्फी कैमरा के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ की सेल 13 जुलाई से भारत में शुरू हो गई। वहीं, कंपनी Oppo Reno 10 के दाम 20 जुलाई को बताएगी। प्रो वेरिएंट प्री-ऑर्डर के लिए पहले से ही देश में उपलब्ध हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Oppo Reno 10 Pro and Reno 10 Pro+ 5G First Sale

Oppo Reno 10 Pro+ 5G फोन को कंपनी ने 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Oppo Reno 10 Pro फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। ये दोनों स्मार्टफोन Oppo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

फोन्स पर मिल रहे ये ऑफर्स

पहली सेल में Oppo.Com से खरीदने पर Federal bank, ICICI बैंक और Bank of Baroda के कार्ड पर 4000-4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart पर AXIS, ICICI, American Express और SBI बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Reno 10 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX890 सेंसर मिलता है। इसके अलावा, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन 4600mAh की बैटरी और Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

Oppo Reno Pro+ Features

प्रो प्लस वेरिएंट में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और OIS सपोर्ट के साथ 64MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। साथ ही, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के सेल्फी कैमरे से लैस हैं। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 4700mAH की बैटरी गई है।

TRENDING NOW

दोनों स्मार्टफोन्स में 6.74 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। स्मार्टफोन्स दो कलर ऑप्शन Glossy Purple और Silver Grey कलर ऑप्शन में आते हैं। इसके अलावा, भी डिवाइस कई फीचर्स से लैस हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language