
Oppo Find N2 Flip की सेल आज भारत में शुरू हो गई है। हाल में लॉन्च हुए ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल आज यानी 17 मार्च, 2023 को रात 12 बजे से शुरू हुई है। पहली सेल में स्मार्टफोन को बेहतरीन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा और 8GB RAM दी गई है। फोन की कीमत, सभी ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Oppo Find N2 Flip की सेल आज रात से Flipkart और Oppo स्टोर पर शुरू हो गई है। ओप्पो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 89,999 रुपये में उतारा है। सेल में फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट है। हालांकि, यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड जैसे HDFC, ICICI, SBI, Kotak और American Express के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही, 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का FHD+ E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600nits और पिक्सल 2520 × 1080 रेजलूशन है। स्मार्टफोन में 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Oppo Find N2 Flip फोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल फोन में 50MP का Sony IMX890 और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडिया कॉलिंग के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
ओप्पो के इस फोल्डेबल फोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Moonlit Purple और Astral Black में आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language