Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 27, 2025, 09:47 AM (IST)
Oppo F29 5G की आज पहली सेल है। हाल ही में Oppo F29 Series 5G के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G लॉन्च किए हैं। पहली सेल में फोन्स को डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, स्मार्टफोन्स को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा और भी कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे। आइये, स्मार्टफोन्स की सेल और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Flipkart की Diwali Sale कल होगी खत्म होने वाली, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा सबसे ज्यादा डिस्काउंट
Oppo F29 5G की पहली सेल आज यानी 27 मार्च, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। स्मार्टफोन्स को Flipkart और Oppo India की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। HDFC, Axis और SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन पर 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। और पढें: iPhone 16 को मात्र 51,774 रुपये में खरीदें, Flipkart Diwali सेल का आखिरी मौका
Oppo F29 5G दो कलर Solid Purple और Glacier Blue में खरीदा जा सकेगा। इसके 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो Oppo F29 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन का पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1080 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.5 प्रतिशत है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन Samsung S5KJNS सेंसर और 2MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ओप्पो का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Color OS 15 पर रन करता है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP66/IP68/IP69 रेटिंग दी गई है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट 6500mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 45W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।