06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (2a) Plus की पहली सेल आज, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Nothing Phone (2a) Plus की आज पहली सेल है। स्मार्टफोन को पहली सेल के तहत सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। फोन पर बंपर छूट दी जाएगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Aug 07, 2024, 09:17 AM IST

Nothing Phone 2a Plus

Story Highlights

  • Nothing Phone (2a) Plus में 20GB तक RAM मिलती है।
  • स्मार्टफोन को दो कलर और वेरिएंट में लाया गया है।
  • फोन 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन जुलाई के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था। आज यानी 7 अगस्त, 2024 से इसकी सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन को MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल ऑफर के लिए नीचे पढ़ें।

Nothing Phone (2a) Plus First Sale Goes Live Today

Nothing Phone (2a) Plus फोन के बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है। फोन ब्लैक और ग्रे कलर में आया है।

इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। Flipkart Sale में ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये तक की अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

फोन के सभी फीचर्स

Nothing के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2412 x 1084 है। फोन में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 12GB तक RAM और 256GB इंरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है।

फोटोग्राफी के लिए Nothing Phone (2a) Plus के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का दूसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर रन करता है।

TRENDING NOW

वॉटर और डस्ट से बचने के लिए इस फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, NFC और गूगल प्ले सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में वाई-फाई 6 और डुअल नैनो सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसके अलावा भी, फोन में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language