
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2023, 08:45 AM (IST)
Nothing Phone (2) की सेल भारत में आज 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। यह Nothing का दूसरा एंड्रॉइड स्मार्टफोन है, जिसे पिछले हफ्ते भारत समेत ग्लोबली लॉन्च किया गया है। फोन के ट्रांसपेरेंट लुक की बात करें, तो Nothing Phone (1) की तुलना में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने इस फोन के साथ कई हार्डवेयर अपग्रेड्स किए हैं। इस फोन में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का बैक और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी 4,700mAh की है। और पढें: Vijay Sales की Open Box सेल ने मचाई तबाही- iPhones 16, Galaxy S24 Ultra, Nothing पर कमाल डील
भारत में Nothing Phone (2) स्मार्टफोन की पहली सेल आज 21 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। नथिंग के इस नए फ्लैगशिप फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं। कीमत की बात करें, तो कंपनी ने फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसका एक 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB फोन का टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है। और पढें: 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले ट्रांसपेरेंट फोन पर धाकड़ छूट, भूलकर भी मिस न करें क्लासी डील
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Axis Bank व Citi Credit कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर ग्राहकों को 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। वहीं, HDFC Bank कार्डधाकरकों को 4,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। नथिंग फोन 2 को खरीदने पर फ्लिपकार्ट साइट 6,999 रुपये की कीमत वाले Nothing Earstick सिर्फ 4250 रुपये में देगी। इतना ही नहीं फोन को आप 5,000 रुपये की शुरुआती नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। बता दें, इस फोन डार्क ग्रे या व्हाइट कलर ऑप्शन मिलता है।
-6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
-50MP प्राइमरी रियर कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-4,700mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो नथिंग फोन 2 में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में FHD+ यानी 1080 x 2412 पिक्सल रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। नथिंग फोन 2 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिनमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफो में 4,700mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके साथ कंपनी 15W Qi वायरलेस चार्जिंग देता है। इसके अलावा फोन में 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 12 पर बेस्ड Nothing OS 2 पर काम करता है। फोन के बैक में नई Glypn लाइटिंग फीचर दी गई है, जिसमें अब 33 जोन्स और 10 नए रिंगटोन नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।