18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 40 सीरीज हो गई सस्ती, कंपनी ने 10,000 रुपये कम की कीमत

Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फोन सस्ते हो गए हैं। कंपनी ने दोनों फोन की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 18, 2023, 06:07 PM IST

Motorola Razr 40 series

Story Highlights

  • Motorola Razr 40 सीरीज हुई सस्ती
  • कंपनी ने दोनों फोन 10,000 रुपये सस्ते कर दिए हैं
  • फोन में मिलते हैं 32MP सेल्फी कैमरा

Motorola Razr 40 सीरीज 10,000 रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज को भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया था। इस सीरीज में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन शामिल हैं। लॉन्च के 5 महीने बाद अब कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती कर दी है। बत दें, Motorola व Amazon साइट पर इन दिनों ‘Moto Days’ सेल चल रही है। इस सेल के दौरान आप प्राइस कट के अलावा फोन को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं दोनों फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की सभी डिटेल्स।

Motorola Razr 40 Price cut in India

कंपनी ने Motorola Razr 40 सीरीज को 10,000 रुपये सस्ता कर दिया है। जुलाई में Motorola Razr 40 स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये है। हालांकि, अब कंपनी ने फोन की कीमत कम कर दी है। प्राइस कट के बाद इनकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 79,999 रुपये हो गई है।

इतना ही नहीं जैसे कि हमने बताया कंपनी इन दिनों ‘Moto Days’ सेल लेकर आई है। यह सेल 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान दोनों ही फ्लिप फोन पर एडिशनल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। सेल के दौरान अभी इन दोनों फोन को आप 44,999 रुपय और 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Motorola Razr 40 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.9 इंच का मेन और 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी व 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

इस फोन में 6.9 इंच का मेन और 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP का प्राइमरी व 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language