16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 50 Pro फोन की पहली सेल आज, मिलेंगी क्रेजी डील व ऑफर्स

Motorola Edge 50 Pro की पहली सेल आज लाइव होने वाली है। इसे Flipkart और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फोन पर जबरदस्त डील व ऑफर मिल रहे हैं। इस हैंडसेट को सैमसंग, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 09, 2024, 08:01 AM IST

Motorola Edge 50 Pro

Story Highlights

  • Motorola Edge 50 Pro को इस महीने की शुरुआत में पेश किया गया था
  • इस स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने वाली है
  • फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे

Motorola Edge 50 Pro को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। आज यानी 9 अप्रैल को इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होने वाली है, जिसमें बंपर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक और किफायती EMI मिलेगी। मुख्य स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो ऐज 50 प्रो क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जबरदस्त फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी बैटरी 4500mAh की है।

Motorola Edge 50 Pro Price Offers

मोटोरोला ने ऐज 50 प्रो के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये रखी है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 35,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

इस पर HDFC बैंक की तरफ से 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। इतना ही नहीं इस लेटेस्ट फोन को 1,567 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

Motorola Edge 50 Pro Specifications

1. 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
2. Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
3. 12GB रैम
4. 256GB स्टोरेज
5. 50MP कैमरा
6. 50MP का सेल्फी कैमरा
7. 4500mAh बैटरी

मोटोरोला ऐज 50 प्रो एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1.5K है। इसमें Style Sync AI जनरेटिव थीमिंग मोड और AI एडेप्टिव स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए कंपनी ने ऐज 50 प्रो में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिप सहित 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 10MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 13MP का लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी

मोटोरोला ऐज 50 प्रो में 4500mAh की बैटरी है। इसको 50W वायरलेस, 125W वायर और 68W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक चल सकती है। इसके अलावा, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, स्टीरियो स्पीकर, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language