comscore

Motorola Edge 40 Neo फोन हो गया सस्ता, जानें नई कीमत

Motorola Edge 40 Neo फोन सस्ता हो गया है। आज कंपनी ने भारत में Motorola Edge 50 Pro फोन लॉन्च किया है। फोन लॉन्च के बाद कंपनी ने मौजूदा Motorola Edge 40 Neo की कीमत कर कर दी है।

Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2024, 06:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Edge 50 Pro फोन भारत में हुआ लॉन्च
  • Motorola Edge 40 Neo की कीमत हो गई कम
  • फोन में मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 40 Neo Price cut in India: Motorola Edge 50 Pro फोन भारत में आज लॉन्च हुआ है। इस फोन के लॉन्च के बाद अब कंपनी ने मौजूदा Motorola Edge 40 Neo की कीमत कम कर दी है। इस फोन को कंपनी ने पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, इसकी बैटरी 5000mAh की है। news और पढें: 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 40 Neo पर जबरदस्त डील, केवल 809 रुपये देकर लाएं घर

Motorola Edge 40 Neo Price cut in India

कंपनी ने Motorola Edge 40 Neo फोन की कीमत कम कर दी है। यह फोन दो वेरिएंट्स में आते हैं, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज व 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लॉन्च के वक्त 23,999 रुपये थी। वहीं, 12GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Motorola Edge 40 Neo पर फाडू ऑफर, 809 रुपये देकर बनाएं अपना

वहीं, अब कंपनी ने Motorola Edge 40 Neo फोन को 1000 रुपये सस्ता कर दिया है। इसके बाद इन्हें क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में Soothing Sea और Caneel Bay कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Motorola Edge 40 Neo Specifications

-6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर

-8GB RAM+ 128GB स्टोरेज व 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल

-50MP का प्राइमरी

-32MP सेल्फी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-68W फास्ट चार्जिंग स्पीड

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Motorola Edge 40 Neo फोन में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। वहीं, इसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर से लैस है। इसमें कंपनी दो वेरिएंट्स लेकर आती है, जिसमें 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज व 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी

साथ ही इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ऑडियो के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं।