
Moto G64 5G को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 23 अप्रैल को यह स्मार्टफोन पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को खरीदने पर बैंक डिस्काउंट से लेकर नो-कॉस्ट ईएमआई तक मिलेगी। मेन स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें, तो मोटो जी64 5जी 6000mAh बैटरी से लैस है। इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, नए मोबाइल फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
मोटो जी64 5जी की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अब कीमत और ऑफर की बात करें, तो स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने इस हैंडसेट के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 16,999 रुपये में उपलब्ध है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, हैंडसेट पर किफायती ईएमआई भी मिलेगी।
Ditch the boring black! 🚫Express yourself with #MotoG64 5G Ice Lilac’s playful charm, Mint Green’s refreshing energy, or Pearl Blue’s sophisticated elegance. 💜💚💙
Sale starting on 23rd April @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and all leading retail stores. 🛍️#UnleashTheBeast— Motorola India (@motorolaindia) April 19, 2024
मोटो जी64 5जी में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसकी सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 चिप के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने मोटो जी64 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
मोटो जी64 की बैटरी 6000mAh की है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और ब्लूटूथ दिया गया है। इसका वजन 192 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language