24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Blaze 2 की पहली सेल आज, इसमें है डुअल कैमरा, 5,000 mAh की बैटरी और कई दमदार फीचर्स

Lava Blaze 2 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला एक बजट फोन है। इसमें दमदार रैम और कलर वेरिएंट मिलते हैं। इसके साथ ही कई आकर्षक फीचर्स हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 18, 2023, 08:26 AM IST

Lava Blaze 2

Story Highlights

  • Lava Blaze में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है।
  • लावा का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन में 5GB Virtual RAM मिलती है।

Lava Blaze 2 भारत में लॉन्च हो चुका है और आज इसकी पहले सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर है। सिंगल वेरिएंट में आने वाला यह हैंडसेट एक बजट फोन है। इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। साथ ही इसमें डुअल कैमरा लेंस और Virtual RAM का भी फीचर मिलेगा। स्कोरिंग बेंचमार्क AnTuTu पर 9.5.5 का स्कोर है।

Lava Blaze 2 के स्पेसिफिकेशनः लावा के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ resolution देता है। इसमें 90Hz refresh rate मिलता है, जो गेमिंग और स्क्रोलिंग में मदद करता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है।

Lava Blaze 2 का प्रोसेसर और रैम

लावा के इस हैंडसेट में पावर देने के लिए octa-core Unisoc T616 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह हैडंसेट 6GB RAM और 5GB वर्चुअल रैम के साथ आता है। इस हैंडसेट में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। साथ ही यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Lava Blaze 2 का कैमरा सेटअप

Lava Blaze 2 के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 Megapixel का है, सेकेंडरी कैमरा 2MP का सेंसर है। इस कैमरे के साथ AI, प्रो, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, स्लो मोशन, ऑडियो नोट, टाइम लैप्स, फिल्टर्स, HDR, और panorama जैसे ऑप्शन दिए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

Lava Blaze 2 के अन्य फीचर्स

लावा के इस हैंडसेट में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। साथ ही इसमें USB Type-C पोर्ट दिया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

TRENDING NOW

Lava Blaze 2 की कीमत

लावा ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8999 रुपये है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो ग्लास ब्लू और ग्लास ऑरेंज कलर में आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language