comscore

iQOO Z9s 5G की पहली सेल आज, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

IQOO Z9s 5G आज से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी फोन की पहली सेल पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करके छूट पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 29, 2024, 08:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z9s 5G की आज यामी 29 अगस्त, 2024 को पहली सेल शुरू हो रही है। पहली सेल के तहत स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। पिछले हफ्ते लॉन्च हुए iQOO Z9s Series के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन्स पेश किए थे। इसमें एक प्रो वेरिएंट भी आया है। उसकी सेल 23 अगस्त, 2024 को थी। आज से iQOO Z9s 5G बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की सेल डिटेल और कीमत आदि के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 200MP कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का फ्लैट Discount, यहां मिल रही सुनहरी Deal

iQOO Z9s 5G First Sale Live today

iQOO Z9s 5G की सेल आज 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। यह इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 23,999 रुपये में आया है। इसे पहली सेल में खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। news और पढें: Realme Narzo के नए फोन जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon India पर टीजर हुआ जारी

iQOO Z9s 5G Specs

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर मिलता है।

स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है।