
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 25, 2025, 12:24 PM (IST)
iPhone 15
अगर आप काफी समय से iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। Apple के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 पर अमेजन एक शानदार ऑफर लेकर आया है। एप्पल स्टोर पर इस फोन की कीमत 69,990 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह करीब 60,200 रुपये में मिल रहा है। यानी आप बिना किसी ऑफर के ही सीधे 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन कम कीमत में।
iPhone 15 की कीमत पर छूट यहीं नहीं रुकती। अमेजन ने इस डिवाइस पर कई तरह के बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील भी दिए हैं। अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,803 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा इस फोन को आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे एक्सचेंज में देकर 52,450 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज का अकाउंट आपके पुराने फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करती है।
iPhone 15 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Apple का A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो फास्ट परफॉर्मेंस और स्मूद एक्सपीरियंस देता है। इस फोन में डायनेमिक आइलैंड, USB Type-C पोर्ट और लेटेस्ट डिजाइन दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और पानी से सुरक्षित रहता है।
iPhone 15 की बैटरी भी काफी दमदार है। कंपनी के अनुसार यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है। हालांकि इसमें Apple इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट नहीं मिलता, लेकिन बाकी फीचर्स इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाते हैं। iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह फोन लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ आता है, जिससे यूजर्स को नई सुविधाएं समय-समय पर मिलती रहती हैं। कुल मिलाकर इस समय iPhone 15 पर जो डील अमेजन दे रहा है, वह ग्राहकों के लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है।