29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 14 और iPhone 14 Plus के नए येलो कलर ऑप्शन की सेल आज से शुरू, यहां मिलेगा भारी Discount

IPhone 14 और iPhone 14 Plus के नए येलो कलर ऑप्शन की प्री-बुकिंग 10 मार्च से शुरू की गई थी, जबकि इसकी पहली सेल आज 14 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 14, 2023, 12:52 PM IST

apple

Story Highlights

  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus येलो वेरिएंट के फीचर्स अन्य वेरिएंट के समान हैं
  • पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था नया येलो कलर ऑप्शन
  • 10 मार्च से शुरू हुई थी फोन की प्री-बुकिंग

Apple कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया येलो कलर ऑप्शन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी इन फोन को ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और रेड जैसे कलर ऑप्शन में भी पेश कर चुकी है। नए कलर ऑप्शन की प्री-बुकिंग 10 मार्च से शुरू की गई थी, जबकि इसकी पहली सेल आज 14 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, सेल ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

iPhone 14 and 14 Plus Yellow colour option Sale

iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों ही मॉडल्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। कीमत की बात करें, तो आईफोन 14 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है। फोन का 256GB मॉडल 89,900 रुपये में आता है, वहीं 512GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर आईफोन 14 प्लस फोन के 128GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है। फोन का 256GB मॉडल 99,900 रुपये में आता है, वहीं 512GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है।

दोनों ही मॉडल्स की सेल आज 14 मार्च 2023 से Amazon, Flipkart समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हो चुकी है। Amazon साइट पर HSBC कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इन सब के अलावा, दोनों ही ई-कॉमर्स साइट पर यह फोन तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्ट है। आईफोन 14 को आप 79,900 की जगह 72,900 में खरीद सकते हैं। आईफोन 14 प्लस को 89,900 की जगह 81,999 में खरीदा जा सकता है।

iPhone 14 Specifications

आईफोन 14 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। इस डिवाइस में क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 14 में A15 Bionic चिपसेट दी गई है। वहीं, यह हैंडसेट iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है।

TRENDING NOW

iPhone 14 Plus Specifications

आईफोन 14 प्लस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसकी स्क्रीन में Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस और सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में A15 Bionic प्रोसेसर के साथ iOS 16 के लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए आईफोन 14 प्लस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और लाइटनिंग पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language