Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 17, 2023, 07:34 PM (IST)
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Croma ने ग्राहकों को ध्यान में रखकर क्रोमा इंटेल डेज सेल (Croma Intel Days sale) का आयोजन किया है। इस शानदार सेल के दौरान Asus, Lenovo, HP, Acer और Dell जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही, लैपटॉप पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकेंगे।
क्रोमा इंटेल डेज सेल लाइव हो गई है, जो कि 28 फरवरी तक चलेगी। इस सेल में मिलने वाले ऑफर व डील का फायदा ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से उठाया जा सकता है।
ASUS 14 Celeron: आसुस का यह लैपटॉप क्रोमा पर 23,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत में 35 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, लैपटॉप पर 1,129 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। साथ ही, लैपटॉप पर HDFC बैंक की ओर से 1500 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है। आसुस के इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन, 4GB RAM, इंटेल एचडी ग्राफिक कार्ड और विंडोज 11 का सपोर्ट दिया गया है।
HP 14a Chromebook: क्रोमा से इस लैपटॉप को केवल 2,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 32,683 रुपये है। लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट से लेकर 1,294 रुपये तक की ईएमआई दी जा रही है। फीचर की बात करें, तो एचपी के लैपटॉप में Intel Celeron डुअल कोर प्रोसेसर, 14 इंच की स्क्रीन, 64GB स्टोरेज और विंडोज 11 ओएस मिलता है।
Dell Vostro: डैल वोस्ट्रो लैपटॉप शॉपिंग वेबसाइट पर 33,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। इसके प्राइस में 14 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा, HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से लैपटॉप की खरीदारी करने पर 1500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। अब अन्य डील की बात करें, तो लैपटॉप पर 1,600 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है।