
पहले लोग बड़ी स्क्रीन वाला टीवी खरीदने की सोचते थे, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते थे। लेकिन, अब यह मुमकिन है। भारतीय बाजार में 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी की भरमार है। अगर आप बड़े डिस्प्ले वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 40 हजार से कम कीमत में खरीद पाएंगे।
यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी पर काम करता है। इसकी 55 इंच वाली स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करती है। दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो से लैस स्पीकर मिलते हैं। इसके साथ ही टीवी में गूगल क्रोमकास्ट सहित हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है।
थॉम्सन के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,999 रुपये है। इसमें 55 इंच की स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसके अलावा, टीवी में दमदार स्पीकर से लेकर OTT ऐप तक का एक्सेस दिया गया है। यानी कि यूजर इसमें वेब सीरीज और मूवी देख पाएंगे। वहीं, यह स्मार्ट टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस सीरीज के 55 इंच स्मार्ट टीवी को अमेजन से केवल 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी पर ICICI बैंक की तरफ से 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, नो-कॉस्ट ईएमआई और 2550 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वीयू के इस स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 1 सब-वूफर के साथ दमदार स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में ओटीटी ऐप के एक्सेस सहित गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है। यह टीवी वाई-फाई और एचडीएमआई जैसे पोर्ट्स से लैस है।
इस स्मार्ट टीवी में 55 इंच का डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है और इसको HDR10+ का साथ मिला है। शानदार साउंड के लिए टीवी में Dolby Audio सपोर्ट करने वाले दो स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही, टीवी में Android TV 10 सहित 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलती है।
इसके अलावा, वनप्लस के स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट से लेकर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। इस टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट से 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर ICICI बैंक की ओर से 2000 रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसके साथ ईएमआई व एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
शाओमी ने इस स्मार्ट टीवी के 55 इंच डिस्प्ले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर 3000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।
अब फीचर की बात करें, तो टीवी का डिस्प्ले 4K डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 और एचएलजी सपोर्ट करता है। इसमें 30W के दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस वर्चुअल एक्स और डीटीएस-एचडी तकनीक से लैस हैं। वहीं, यह स्मार्ट टीवी AndroidTV 10 पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language