Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 18, 2025, 01:35 PM (IST)
Apple MacBook Air M4
Apple का नया MacBook Air M4 अब भारत में पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है आमतौर पर Apple अपने नए प्रोडक्ट्स पर जल्दी छूट नहीं देता लेकिन इस बार Vijay Sales की वेबसाइट पर एक खास ऑफर देखने को मिल रहा है। इस डील के तहत MacBook Air M4 की कीमत में सीधे छूट और बैंक ऑफर मिलाकर करीब 18,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसी वजह से यह लैपटॉप इस समय प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा चर्चा में है। जो यूजर्स सिर्फ कीमत की वजह से अब तक इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक शानदार मौका माना जा रहा है। और पढें: MacBook Air M4 की कीमत में भारी गिरावर, Flipkart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिल रही ये डील
MacBook Air M4 का 16GB RAM और 256GB SSD वाला वेरिएंट लॉन्च के समय 99,900 रुपये में आया था। Vijay Sales पर यही मॉडल अब 91,900 रुपये में लिस्टेड है यानी सीधे 8000 रुपये की छूट। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक, SBI बैंक या IDFC First Bank के योग्य क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल सकता है। इन दोनों छूटों को जोड़ने पर लैपटॉप की कीमत करीब 81,900 रुपये रह जाती है। हालांकि यह ऑफर सीमित स्टॉक और कुछ खास कलर ऑप्शन्स तक ही है, जिनमें Sky Blue कलर खासतौर पर शामिल बताया जा रहा है। और पढें: Diwali से पहले Apple MacBook Air M4 की कीमत में भारी गिरावट, FlipKart-Amazon नहीं सिर्फ यहां मिलेगी ये डील
और पढें: Apple इवेंट से पहले यहां गिरी MacBook Air M4 की कीमत, सीमित समय के लिए मिल रही छप्परफाड़ छूट
परफॉर्मेंस की बात करें तो MacBook Air M4 खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो पुराने Intel-बेस्ड MacBook या फिर M1 MacBook Air से अपग्रेड करना चाहते हैं। नया M4 Chip रोजमर्रा के कामों में ज्यादा स्मूद परफॉर्मेंस, बेहतर मल्टीटास्किंग और अच्छी थर्मल एफिशिएंसी देता है। यह लैपटॉप बिना फैन के आता है, यानी बिल्कुल साइलेंट चलता है। इसके अलावा अब इसमें ड्यूल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट भी मिल जाता है, जो पहले MacBook Air में एक बड़ी कमी मानी जाती थी।
MacBook Air M4 पतला, हल्का और प्रीमियम फील देता है, जिसे लंबे समय तक कैरी करना आसान है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है, जिससे पूरे दिन काम करना संभव हो जाता है। नया 12MP फ्रंट कैमरा, जिसमें Center Stage और Desk View जैसे फीचर्स हैं, वीडियो कॉल और रिमोट वर्क को और बेहतर बनाता है अगर आप पहले से MacBook Air M3 इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपग्रेड बहुत बड़ा न लगे लेकिन करीब 82,000 रुपये की कीमत पर MacBook Air M4 अब एक बेहद शारनदर और वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन बन गया है।