
Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च किया था और कुछ महीने के बाद इस सीरीज के हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, Amazon Great Summer Festival sale शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही कुछ ऑफर्स का खुलासा हो गया है। इस दौरान अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन और मोबाइल असेसरीज पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।
अमेजन सेल से पहले कई हैंडसेट पर मिलने वाले डिस्काउंट और डील्स का खुलासा हो गया है। इसमें Realme, Samsumng, Poco, Vivo, IQoo, OPPO और कई दूसरे ब्रांड भी शामिल हैं। आइए दोबारा iPhone 14 पर मिलने वाली डील्स के बारे में जानते हैं।
अमेजन पर लिस्टेड पोस्टर के मुताबिक, iPhone 14 को 39,293 रुपये में खरीदा जा सकेगा। साथ ही इसे 128 रुपये प्रति दिन देकर भी घर ला सकते हैं। इस ऑफर को समझाने के लिए अमेजन पर पूरी जानकारी डिटेल में दी है।
अमेजन पर लिस्टेज जानकारी के मुताबिक, आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये है। डील की कीमत 66,999 रुपये है। ICICI और Kotak बैंक द्वारा 375 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Amazon Pay Icici Credit Card पर 2331 रुपये का डिस्कांट मिलेगा। इसके बाद अधिकतम 20 हजार रुपये की एक्सचेंज वैल्यू का फायदा उठाया जा सकता है। साथ ही अमेजन पे अवॉर्ड पर 5000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में बेस्ट प्राइस 39,293 रुपये होगा।
इस पर 12 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में यूजर्स को डेली का खर्चा करीब 128 रुपये डेली का पड़ेगा। वहीं आइफोन 12 और आइफोन 11 को बदलकर अपग्रेड डील्स का लाभ उठा सकेंगे।
Apple iPhone 14 कुल छह कलर वेरिएंट और दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। मौजूदा समय में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 71,999 रुपये है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच का सुपर Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसमें Cinematic mode भी मिलेगा, जिसमें 4K Dolby Vision के साथ 30 fps भी मिलेगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language