19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPad Air के लॉन्च होते सस्ता हो गया iPad, यहां जानें नई कीमत

Apple iPad Air के लॉन्च होने के बाद iPad (10th Gen) की कीमत कम कर दी गई है। अब इस टैबलेट को कम दाम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने आईपैड को साल 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया था।

Published By: Ajay Verma

Published: May 08, 2024, 09:48 AM IST

iPad (10th Gen)

Story Highlights

  • Apple iPad Air भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस टैब के लॉन्च होते ही iPad (10th Gen) सस्ता हो गया है
  • टैबलेट की कीमत में 4 हजार से ज्यादा की कटौती की गई है

Apple iPad Air और iPad Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्चिंग के कुछ घंटो बाद ही iPad (10th Gen) की कीमत में कटौती की गई है। नई कीमतें ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुकी हैं। इस टैब को अब सस्ते में खरीदा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने आईपैड 10 जनरेशन टैबलेट को साल 2022 में पेश किया था।

iPad (10th Gen) की नई कीमत

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आईपैड को 2022 में लॉन्च किया गया था। तब इस टैब की शुरुआती कीमत 44,900 रुपये थी। कुछ महीने बाद टैबलेट की कीमत घटाकर 39,900 रुपये कर दी गई। अब एक बार फिर से आईपैड की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइस कट के बाद इस टैबलेट को 34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

iPad के फीचर्स

iPad में 10.9 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2360×1640 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें True Tone टेक्नोलॉजी दी गई है। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए टैबलेट में A14 Bionic चिप और दमदार रैम मिलती है। हालांकि, इसमें होम बटन और साइड-माउंटेड टच आईडी नहीं दी गई है।

एप्पल के आईपैड के रियर में 12MP का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12MP का लेंस मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, 5G और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, टैब में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 20 से 22 घंटे चलती है।

डिस्कंटीन्यू हुआ यह टैब

बता दें कि एप्पल ने आईपैड (10 Gen) की कीमत कम करने के अलावा आईपैड (9 जनरेशन) को वेबसाइट से हटा दिया है, लेकिन इस टैब को थर्ड-पार्टी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि साल 2021 में इस आईपैड 9 जनरेशन को ग्लोबल बाजार में उतारा गया था।

TRENDING NOW

Apple iPad Air की डिटेल

iPad Air की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। यह टैब दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध है। इसमें LED डिस्प्ले दया गया है। फास्ट वर्किंग के लिए टैब में M2 चिप और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, टैबलेट में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language