07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale से सस्ते में खरीदें प्रीमियम स्मार्टफोन, मिल रहा 8000 तक का Discount

Amazon Great Indian Festival 2023: शानदार सेल में Motorola से लेकर OnePlus तक के स्मार्टफोन पर 8000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। फोन को सस्ते में खरीदने का सुनहरा चांस है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 01, 2023, 03:54 PM IST

OnePlus 11R 5G (4)

Story Highlights

  • Amazon सेल में स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं।
  • मोबाइल फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है।
  • सेल के दौरान डिवाइस पर ईएमआई भी दी जा रही है।

Amazon Great Indian Festival 2023: अमेजन फेस्टिव सेल चल रही है। इस दौरान Motorola और OnePlus जैसे ब्रांड के प्रीमियम स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया रहा है। सेल के दौरान मोबाइल फोन को कम दाम में खरीदने का मौका है। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास शानदार मौका है। हम आपको यहां सेल में उपलब्ध कुछ चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर 2000 से लेकर 8000 रुपये तक की छूट मिल रही है। चलिए नीचे अमेजन सेल में मिलने वाले फोन के बारे में जानते हैं…

OnePlus 11R 5G

वनप्लस 11आर स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका प्राइस 39,999 रुपये है और इस पर 2000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन को 1,939 रुपये की ईएमआई और 36,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

Oneplus Open

वनप्लस ओपन लेटेस्ट फोल्ड डिवाइस है। इस डिवाइस का कवर डिस्प्ले 6.31 इंच का है। इसकी स्क्रीन ओपन हो जाने पर 7.82 इंच की हो जाती है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। फोटो क्लिक करने के लिए फोल्डेबल फोन में OIS सपोर्ट करने वाला 48MP का कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में 4805mAh की बैटरी मिलती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 4250 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन पर 6,788 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

Samsung Galaxy S23 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। इसमें प्रीमियम रेंज का प्रोसेसर और 3,900mAh की बैटरी दी गई है। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 8000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, फोन पर 3,879 रुपये की ईएमआई और 55 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Motorola razr 40 Ultra

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फ्लिप फोन है। यह डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 6.9 इंच के pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2640 x 1080 पिक्सल है। इसमें 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 3800mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 79,999 रुपये है। इस पर ICICI बैंक की तरफ से 7000 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 57 हजार का एक्सचेंज ऑफर और 3,879 रुपये की ईएमआई दी जा रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language