comscore

Amazon Great Freedom Festival 2023: 3 हजार रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टवॉच, प्रीमियम फीचर के साथ मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Amazon Great Freedom Festival 2023 सेल में इस वक्त लेटेस्ट फीचर वाली स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का मौका है। हम आपको इस खबर में स्मार्टवॉच पर मिल रही खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 04, 2023, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon सेल सभी के लिए लाइव हो गई है।
  • सेल में लेटेस्ट फीचर वाली स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।
  • अमेजन की सेल को गुरुवार को प्राइम मेंबर्स के लिए लाइव किया गया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Great Freedom Festival 2023 सेल आज यानी 4 अगस्त से सभी के लिए लाइव हो गई है। इस मेगा सेल में लैपटॉप, मोबाइल फोन से लेकर फ्रिज और होम अप्लायंस तक पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, सेल में पॉपुलर ब्रांड की स्मार्टवॉच को भी बंपर ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है, जिनका फायदा उठाकर आप इन वॉच को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए नीचे खबर में अमेजन फ्रीडम सेल में मिलने वाली टॉप स्मार्टवॉच डील के बारे में जानते हैं।

boAt Primia

अमेजन फ्रीडम सेल में बोट की यह स्मार्टवॉच 2,497 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी कीमत में 72 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इसपर चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही, वॉच पर 136 रुपये की ईएमआई भी मिल रही है। फीचर की बात करें, तो बोट की स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसमें 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। वॉच में हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे हेल्थ फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलती है।

 

Fire-Boltt Visionary

फायर-बोल्ट की यह स्मार्टवॉच अमेजन की सेल में 2,597 रुपये में बिक रही है। इस स्मार्टवॉच पर 126 रुपये की ईएमआई और 2,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, वॉच पर पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। इस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz, रेजलूशन 368 * 448 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। इसमें रोटेटिंग क्राउन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग मिलती है। इसकी बैटरी ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ दो दिन और नॉर्मल यूसेज के साथ 5 दिन चलती है। इसके अलावा, Fire-Boltt Visionary स्मार्टवॉच में एआई वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ हार्ट-रेट व ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Noise ColorFit Pro 4 Alpha

नॉइज कलरफिट प्रो 4 एल्फा को अमेजन की सेल से 2,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच में 368*448 पिक्सल रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है, जिसका साइज 1.78 इंच है। इसमें जेस्चर कंट्रोल से लेकर ऑलवेज ऑन व कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन तक मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में हेल्थ फीचर के साथ कॉलिंग फंक्शन दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में पूरे 7 दिन तक चलती है।

Compaq Q Watch

कॉम्पैक की यह ऑफिशियल वेबसाइट पर 3,299 रुपये में अवेलेबल है, लेकिन आप इस वॉच को अमेजन से केवल 2,997 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच पर किफायती ईएमआई मिल रही है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टवॉच में ब्लड प्रेशर और हार्ट-रेट मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इसमें गोल डिस्प्ले मिलता है। इसके अलवा, वॉच में कॉलिंग फंक्शन के साथ-साथ कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन और दमदार बैटरी दी गई है।

 

Fire-Boltt Quantum Luxury

फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच की असल कीमत 3,799 रुपये है, लेकिन अमेजन की सेल में यह वॉच 2,997 रुपये में मिल रही है। इस वॉच पर 145 रुपये की ईएमआई दी जा रही है, जबकि प्राइम मेंबर्स को पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इस वॉच में 1.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 350 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इसमें कॉलिंग फंक्शन के साथ 350mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है। इसके अलावा, वॉच में 128MB की स्टोरेज और कॉल-मैसेज जैसे नोटिफिकेशन जैसे फीचर मिलते हैं।