Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 03, 2023, 02:32 PM (IST)
Amazon Freedom Festival Sale में Apple, Samsung, OnePlus, iQOO, Realme, Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह सेल 3 अगस्त यानी आज दिन के 12 बजे से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गया है। वहीं, आम यूजर्स के लिए यह सेल कल यानी 4 अगस्त से शुरू होगा। इस सेल में एप्पल के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 की खरीद पर 13,000 रुपये तक बचाने का मौका है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI, कैशबैक आदि ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। और पढें: Amazon Freedom Festival Sale 2023: 10 हजार से कम में खरीदें ये 5 धांसू फोन, मिल रहा बंपर ऑफर
एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 14 5G में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। यह फोन एडवांस कैमरा सिस्टम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन में बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस के लिए सिनेमैटिक मोड और 4K Dolby Vision जैसे फीचर्स मिलेंगे। यही नहीं, इसमें ऐक्शन कैमरा की तरह ऐक्शन मोड भी मिलता है, जो हिलने-डुलने पर भी स्मूद वीडियो कैप्चर कर सकेगा। एप्पल के इस फोन में A15 Bionic चिप दिया गया है। और पढें: Amazon Great Freedom Festival Sale 2023: 30 हजार रुपये से कम वाली वॉशिंग मशीन पर मिल रही छूट
कंपनी का दावा है कि इसमें बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके जरिए 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। यह iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे iOS 17 में अपग्रेड किया जा सकेगा। एप्पल का यह iPhone तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है, जबकि इसकी लिस्ट प्राइस 79,900 रुपये है। फोन की खरीद पर लगभग 13,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का बैंक ऑफर भी मिलेगा। और पढें: Amazon Freedom Festival 2023: 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
इस सेल में iPhone 14 के अलावा OnePlus 11 5G की खरीद पर भी अच्छा ऑफर मिल रहा है। वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में QHD रेजलूशन का डिस्प्ले मिलेगा, जो HDR10+, sRGB, DC डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
यह स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट एक्सचेंज पर मिल रहा है। साथ ही, 12 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑफर दिया जा रहा है।